जबलपुर
सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट का सफल आयोजन इंदौर शहर में हुआ। देश भर से चुनी गई 25 महिलाओं का प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।यह प्रदेश का एकमात्र ऐसा कार्यक्रम है जो कि हमारी माताओं के लिए आयोजित किया जाता है।इसमें सभी माताऐं बहने बढ़ चढ़ कर भाग लेती है। सायनोस्योर द्वारा किया गया यह तीसरा सफल आयोजन है । कार्यक्रम के आयोजक आदित्य शर्मा के द्वारा सभी महिलाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था ग्रांड फिनाले में डॉ. नेहा शाक्य को बेस्ट स्माइल अवार्ड से सम्मानित कर क्राउन पहनाकर शेशे और ट्राफी से अलंकृत किया गया।डॉ. नेहा शाक्य अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता अपने पति एवं अपनी बेटियों अंशिका अन्विता को देती है।
कार्यक्रम के आयोजक सीमा शर्मा एवं प्रियंका सिंह द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई एवं भविष्य में भी ऐसे सफल आयोजन करने की घोषणा की गई।कार्यक्रम को मुख्य रूप से डोसा क्राफ्ट द्वारा सहयोग किया गया।डोसा सेन्डविच की संचालक सीमा कोहली एवं सुशांत कोहली ने महिलाओं को ऐसे ही निरंतर निखार कर आगे बढ़ाते रखने का आश्वासन दिया ।
नीतेश कुमार बर्मन, स्पेशल ब्यूरो, पुलसवाला न्यूज
Leave a comment