जबलपुर मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव विश्वामित्र अवॉर्ड से सम्मानित सारिका गुप्ता 9 वी वर्ल्ड जूनियर वुशु स्पर्धा में भारतीय वूशु दल की मुख्य प्रशिक्षक थी । उनके प्रशिक्षण एवम मार्गदर्शन में भारतीय वूशु दल ने इस स्पर्धा में भाग लिया एवम भारत ने दो स्वर्ण सहित कुल 7 पदक जीते । उन्होंने बताया सारिका वर्ष 2007 से भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक हैं साथ ही राष्ट्रीय स्पर्धाओं में मध्य प्रदेश को वूशु खेल में सार्वाधिक पदक जीतने वाले वूशु दल की भी प्रशिक्षक हैं। उनके मार्गदर्शन विगत चार राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश ने वूशु में सार्वाधिक पदक प्राप्त किए हैं ।
भारतीय वूशु संघ के अध्यक्ष श्री जितेंद्र बाजवा के द्वारा दी जानकारी के अनुसार 22 से 30 सितंबर 2024 तक ब्रूनेई में आयोजित विश्व जूनियर वूशु स्पर्धा में संपूर्ण विश्व के 56 देशों के लगभग 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया और आपस में वूशु की विधाएं सांदा एवम ताओलू में प्रतिस्पर्धा की । इस स्पर्धा में भारत देश से कुल 31 सदस्य की टीम में टीम कोच सारिका गुप्ता के साथ 24 खिलाड़ी , ताओलू प्रशिक्षक सुमित कुमार सहित 31 सदस्यों का दल भाग लेने पहुंचा था। भारत देश ने इस स्पर्धा में दो स्वर्ण , एक रजत , 4 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक प्राप्त किए है ।
जबलपुर।में 2स्वर्ण सहित कुल 7 पदक दिलाने पर ब्रुनोई की विश्व जूनियर वुशु स्पर्धा से वापिस लौटने पर जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर किया गया आत्मीय स्वागत।
Leave a comment