Policewala
Home Policewala मत्स्यपालक किसानों का 3 दिवसीय तकनीकी उन्नयन प्रशिक्षण संपन्न- कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन योजनाओं से भी लाभान्वित होने किसानों को किया प्रोत्साहित।
Policewala

मत्स्यपालक किसानों का 3 दिवसीय तकनीकी उन्नयन प्रशिक्षण संपन्न- कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन योजनाओं से भी लाभान्वित होने किसानों को किया प्रोत्साहित।

छत्तीसगढ़

कोंडागांव

मत्स्यपालन विभाग द्वारा गत दिवस जिले के फरसगांव ब्लाक अंतर्गत दूरस्थ ग्राम कोनगुड़ में 3 दिवसीय तकनीकी उन्नयन प्रशिक्षण में मत्स्यपालक किसानों को मछलीपालन की विभिन्न तकनीक सहित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान सहायक संचालक मत्स्यपालन एमएस कमल ने किसानों को कम लागत में बेहतर ढंग से मछलीपालन कर आय संवृद्धि करने की समझाईश देते हुए बताया कि वर्तमान में भोज्य पदार्थ में मछली की बढ़ती मांग के मद्देनजर इस ओर किसान अपने भूमि में तालाब-डबरी का निर्माण कर मछलीपालन को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होने मछलीपालन संबन्धी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित होने का आग्रह किसानों से किया। इस 3 दिवसीय मत्स्यपालन तकनीकी उन्नयन प्रशिक्षण में क्षेत्र के 14 ग्रामों के 110 मत्स्यपालक कृषकों ने भाग लेकर मत्स्यपालन की बारीकियों को सीखा। वहीं उन्नत मत्स्यपालन कर रहे किसानों के तालाबों का भ्रमण कर स्थानीय स्तर पर मछलियों के आहार हेतु उपलब्ध दाना-चारा के उपयोग, समय≤ पर जाल चलाने से मछलियों की बढ़वार स्थिति ईत्यादि का अवलोकन किया। इस प्रशिक्षण के दौरान किसानों को कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन विभागों के मैदानी अमले ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर कृषकों को लाभान्वित होने प्रोत्साहित किया। इस मौके पर क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों सहित प्रगतिशील कृषक तथा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मत्स्यपालन विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...