शिवपुरी
मणिका फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का बीते रोज नरवर में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उमाशंकर चौरसिया को नरवर ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया है। बता दें कि उमाशंकर चौरसिया मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में मणिका फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम के सदस्यों का राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी द्वारा माला पहनकर स्वागत किया। उसके उपरांत उमाशंकर चौरसिया की सामाजिक, शैक्षणिक, संस्कृतिक कार्यो में रुचि एवं सहभागिता के आधार पर मणिका फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के जिला सचिव तारिक सिद्दीकी ने प्रस्ताव रखा, प्रस्ताव का समर्थन संरक्षक विकास दंडोतिया, कोषाध्यक्ष सुहैल खान, उपाध्यक्ष चांद खान, सुनील नगेल, इमरान खान ने किया जिस पर प्रदेशाध्यक्ष दारा खान एवं प्रदेश अध्यक्ष में मणिका शर्मा द्वारा नरवर का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया। उनके मनोनयन पर सुरेंद्र कुशवाह, कैलाश कुशवाह, हर नारायण झा, मुलायम सिंह कुशवाह, अजय कुमार मौर्य, महेश कुमार कोली, राज बहादुर कुशवाह, राहुलदेव राजोरिया, पर्वत सिंह कुशवाह, सुरेश पाल आदि ने बधाई दी।
रिपोर्टर-ध्रुव शर्मा शिवपुरी
Leave a comment