जौनपुर
तहसील मड़ियाहूं जगदीशपुर ग्राम खजुरहवा निवासी पत्रकार बृज बिहारी दुबे के घर में घुसकर दबंग दिनेश कुमार गौड़ ने औरतों से बदतमीजी करते हुए गाली गलौज किया।
जब पत्रकार बृज बिहारी दुबे ने दिनेश कुमार गौंड के कृत का विरोध किया तो उनका (वरिष्ठ पत्रकार का) पैर खींच कर उनको जमीन पर गिरा दिया और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी दे रहा था।
उत्तर प्रदेश सरकार में पत्रकार महफूज नहीं आए दिन गुंडे पत्रकार को धमकाते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं यहां तक की घर में घुसकर बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं पुलिस प्रशासन मौन बनी बैठी है।
पत्रकारों के सुरक्षात्मक दृष्टि का अवहेलना अक्सर गुंडे करते रहते हैं यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है शासन प्रशासन के ऊपर
पत्रकारों के सभी संगठनों के सम्मानित सदस्यों से मैं आग्रह करता हूं की एक मंच पर आए और पत्रकारों के ऊपर हो रहे अन्याय धोखाधड़ी और गुंडो के द्वारा किए जा रहे ऐसे कृत्य का खुलकर पुरजोर विरोध करें।
अखिल भारतीय पत्रकार संघ के उत्तर प्रदेश प्रभारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है की जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो निर्भीक लेखनी मुश्किल है। फिर तो अन्याय खुलकर तांडव करेगा।
इसलिए सभी पत्रकार संगठनों से अपील है कि पत्रकारों को मिल रही धमकी विरोध में एकजुट होकर आवाज़ उठाएं।
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment