नरसिंहपुर 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई नरसिंहपुर द्वारा राज्यपाल के नाम 21 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर शीतला पटले को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि संघ पत्रकारों की समस्याओं के साथ ही श्रमजीवी पत्रकारों के माध्यम से समाज और शासन के बीच सेतु के रूप में कार्य करते हुए जनकल्याण और जनहितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। लेकिन पत्रकारों की कई मांगें लंबे समय से लंबित हैं। पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, पत्रकार भवन की भूमि वापस हो, श्रमविभाग के सहयोग से कमेटियां बनें, संभाग व जिला स्तर पर श्रमजीवी पत्रकार प्रकोष्ठ बनाए जाएं, आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिया जाए, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन हो, विज्ञापन की एक समान नीति बने, तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किए जाएं, टोल नाकों पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड को मान्यता दी जाए, इसके अलावा कई और मांगें भी ज्ञापन में शामिल की गईं। ज्ञापन सौंपते समय मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष हेमराज विश्वकर्मा जिला महासचिव श्रीमती रश्मि दुबे उपाध्यक्ष संजय साहू, संजय जैन, संतोष पाटकर, संतोष अग्रवाल, मनीष साहू, देवेंद्र बुनकर, नमन दुबे, सतीश विश्वकर्मा, रोहित सराठे, बृजेश कहार, राजेश सेन, वैदिक चौरसिया, राजकुमार रावल,समीरज जैन,सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे। नरसिंहपुर से पुलिसवाला न्यूज़ जिला ग्रामीण
ब्यूरो पंडित अंकित शुक्ला कि रिपोर्ट
Leave a comment