इंदौर मध्य प्रदेश 13 मई, 2023
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि सांवेर जनपद में किसी भी ग्राम पंचायत में पेयजल संकट नहीं होगा। समय रहते सभी गांवों में ग्रीष्मकाल को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है। मंत्री सिलावट ने आज सांवेर में आयोजित कार्यक्रम में 12 ग्राम पंचायतों के लिए विधायक निधि से पेयजल टैंकर का वितरण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। जिन ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकर प्रदान किए गए हैं, उनमें जम्बूडी सरवर, ढाकुन, ख़ाकरोड, हासाखेड़ी, दर्ज़ी कराड़िया, पूर्वाल्डा दाई, मकोड़िया, खजुरिया, अलवासा, राजोदा तथा बिलोदा नायता शामिल हैं।
बनेगा केसरीपुरा घाट
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट में आज केसरीपुरा घाट निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया। जल संसाधन विभाग के अंतरगत कुल 70 लाख 50 हज़ार रुपये की लागत से घाट का निर्माण किया जाएगा। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment