मंडला
प्रदेश सरकार द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला स्तर तक के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को सर्व सुविधायुक्त बनाने एवं उनकी गुणवत्ता को विकसित करने के उद्देश्य से संपूर्ण कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रतिवर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वास्थ्य संस्थाओं को सम्मानित किया जाता है। इसी कायाकल्प अभियान के तहत आदिवासी बाहुल्य जिला मण्डला के विकासखण्ड बीजाडांडी की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समनापुर को जिले में प्रथम स्थान मिला है।
जानकारी अनुसार लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री Dr Prabhuram Choudhary द्वारा प्रदेश में कायाकल्प अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित करने की घोषणा 10 जुलाई को वार्चुअल माध्यम से की है जिसमें मंडला जिला का नाम भी शामिल हैं। इस आवार्ड के लिए जिले की 18 स्वास्थ्य संस्थाएं चिन्हित की गई हैं। इन 18 स्वास्थ्य संस्थाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समनापुर बीजाडांडी को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं। इसमें इन्हें 2 लाख रूपये के पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
रिपोर्ट फिरदोष खान
Leave a comment