मंडला मध्यप्रदेश में आचार संहिता लगते ही जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सलोनी सिडाना ने जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने व बिना अनुमति ना छोड़ने के आदेश दिए निर्देश दिए है। लेकिन बीजाडांडी विकासखंड के मुख्यकार्य पालन अधिकारी, एसडीओ एवं जनपद पंचायत बीजाडांडी के अन्य कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आरहे है।
बतादें की जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश की खुली अवहेलना की जा रही है, आदेश में स्पस्ट निर्देश है कि मुख्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय न छोड़े इसके वावजूद जनपद पंचायत बीजाडांडी के मुख्यकार्य पालन अधिकारी पीके ओझा और एसडीओ सुमित शुक्ला जिस दिन से बीजाडांडी जनपद पंचायत में पदस्थ हुए है उसी दिन से आज तक दोनों ही मानुभाओ में से कोई भी जनपद मुख्यालय में नही रुके है। दोनों ही अधिकारी जबलपुर से शासकीय वाहन से आपडाउन करके शासन के पैसे की बर्बादी करते हुए नजर आ रहे है। बीते दिनों चुनाव आयोग ने प्रदेश में आचार संहिता लगा दी जिसको देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सलोनी सिडाना ने जिले समस्त अधिकारियों को ब्लॉक मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए थे लेकिन जनपद पंचायत बीजाडांडी के मुख्यकार्य पालन अधिकारी पी के ओझा, एसडीओ सुमित शुक्ला सहित तमाम कर्मचारी प्रतिदिन जबलपुर से आवागमन करतें है। जिससे साफ जाहिर होता है कि जनपद पंचायत कर्मचारियों द्वारा किस कदर चुनाव आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है की सीईओ व एसडीओ द्वारा शाकीय वाहन को निजी तौर पर इस्तेमाल कर प्रति दिन जबलपुर से अपडाउन किया जा रहा है ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही बहुत जरूरी है क्योंकि इन लोगो की देखी देखा छोटे कर्मचारी भी शासकीय वाहन व राशि का दुरुपयोग करते है।
संवाददाता – फिरदौस खान
Leave a comment