फिरोजाबाद
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण स्थित सुहाग नगर में देर रात्रि में भू माफियाओं ने एक घर का बैनामा वापसी नाम करा लिया जब की पीड़ित ने जो रुपया लिया था बो वापसी कर रही थी परंतु जब महिला ने मकान पर कब्जा नहीं दिया तो भू माफियो ने जबरदस्ती महिला के मकान में घुसने का प्रयास किया , विरोध करने पर खुद को पुलिस बताकर मकान का गेट तोड कर महिला के सवैदनशील अंगो पर प्रहार किया और छेड़छाड़ की गई महिला के अनुसार भू माफिया सरकारी मास्टर है और बडा दबंग सूदखोर है मीडिया को भी दबंगों ने अपने अपराध को दबंगई के चलते कवरेज तक नहीं करने दिया पीड़िता ने पुलिस प्रशासन को प्राथमिक शिकायत की है परन्तु अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है जिसके चलते आरोपीगण के हौसले बुलंदियों पर है
उत्तर प्रदेश से जिला फिरोजाबाद के अंतर्गत थाना दक्षिण की पुलिस चौकी सूहाग नगर की घटना है जहां हाल ही में पिंक बूथ महिला सुरक्षा के लिए बनाया है जो खोखला साबित हुआ
फिरोजाबाद एमके शर्मा की रिपोर्ट
Leave a comment