शहडोल मध्य -प्रदेश
शहडोल- जिला मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दोनों भू माफिया के द्वारा जमीन की खरीदी बिक्री जोरों पर की जा रही है । जिला प्रशासन के रोक लगाने के बाद भी यहां माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि अब भूमि बिक्री का पैटर्न ही चेंज कर दिया। प्रशासन की स्टे के बाद माफियाओं ने नया पैंतरा अपना लिया है। जिसके तहत वह प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए भूमि खरीदी बिक्री का कारोबार जारी रखे हैं।
इस क्षेत्र में हो रही धड़ल्ले से भूमि की बिक्री
मुख्यालय से सटे ग्राम विचारपुर, पचगांव, कल्याणपुर में कलेक्टर के स्टे के बाद भी भू माफिया आदिवासियों को जमीन को औने-पौने दामों में खरीद कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं,वही आदिवासी आज भी झोपड़ी में रहने को मजबूर है। इस क्षेत्र में जमीन के दलाल इतने सक्रिय है कि उन्हें प्रशासन के आदेश का कोई फर्क नहीं पड़ता। स्टे के बाद भी कृषि भूमि धड़ल्ले से बिक रही है।
जांच रिपोर्ट में निकला अवैध प्लाटिंग
कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग कर कृषि भूमियों में विकसित होने वाली कॉलोनी की जांच करने राजस्व विभाग को निर्देशित किया था । कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम ने जांच टीम गठित कर रिपोर्ट मंगाई थी, जांच टीम की रिपोर्ट में ग्राम विचारपुर व पचगांव के कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग होना पाया गया है। बावजूद इसके भूमाफियाओं पर प्रशासन अभी तक कार्रवाई नहीं कर सकी। जिसके कारण इनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब यह स्टे लगने के बाद भी अपना कारोबार बेखौफ जारी रखे हैं । ग्राम विचारपुर पचगांव में जिन माफिया के नाम आए हैं उनका खुलासा भी पुलिसवाला न्यूज़ जल्द करेगा। साथ ही यह भी बताएगा कि किस तरह पैंतरा अपना कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं।
अजय पाल
Leave a comment