जिला कलेक्टर द्वारा गठित जांचदल सवालों के घेरे में,आदेश में न नियत समय अंकित और न जाँचदल में डिप्टी कलेक्टर के अलावा टीम सही।*
*जिला शिक्षा अधिकारी नही कर पाए कार्यवाही अब तक जारी है कारण बताओ नोटिस का खेल…!*
*पूरे जिले में दो दर्जन से अधिक संकुलों के प्रभारी छात्रवृति घोटाले में लिप्त लेकिन सभी कार्यवाही से महफूज।*
*बता दें कि बबेड़ी संकुल पर 500 से अधिक बच्चों के साथ डीडीओ रामौतार ओझा और अवनीश भदौरिया के कार्यकाल में इनके ही id पासवर्ड से हुई थी छात्रवृति स्वीकृत।*
*बता दें कि एक नेता ने कराया ट्रांसफर और जिले से रिलीव लेकिन पदस्थापना पर जॉइन कराने में रहे नाकाम,इसी बात से अधिकारियों से नजदीकियों का सहज लगाया जा सकता है अंदाजा।*
*भोपाल स्तर के अधिकारियों से मैनेजमेंट की बन रही रूपरेखा, जबकि भोपाल से लटक रही कार्यवाही की तलवार।*
*नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह जिला शिक्षा अधिकारी पर लगा चुके हैं भ्रस्टाचार के गंभीर आरोप, लेकिन कार्यवाही सिफर।*
*जल्द भोपाल से बड़ी कार्यवाही की तैयारी नहीं बचेंगे भ्रस्टाचारी।*
Leave a comment