Policewala
Home Policewala भिक्षावृत्ति से स्वावलंबन की दिशा में बढ़ते कदम,मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज का आशीर्वाद और समर्थन
Policewala

भिक्षावृत्ति से स्वावलंबन की दिशा में बढ़ते कदम,मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज का आशीर्वाद और समर्थन

इंदौर मध्य

प्रदेश भिक्षुक पुनर्वास केंद्र पर भगवन का आगमन ।

जैन मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज ने परदेसीपुरा स्थित भिक्षुक पुनर्वास केंद्र का अवलोकन किया और वहां उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने हितग्राहियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को भी देखा और उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की।

मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ने भिक्षावृत्ति में शामिल लोगों के पुनर्वास प्रोग्राम को देखकर अपनी गहरी संतुष्टि व्यक्त की और हितग्राहियों को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह पुनर्वास कार्यक्रम न केवल भिक्षावृत्ति में शामिल लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रहा है, बल्कि समाज में उनकी गरिमा और प्रतिष्ठा को भी बढ़ा रहा है। इस केंद्र को उन्होंने मानव मंदिर की संज्ञा दी एवं अत्यंत हार्दिक प्रसन्नता जाहिर की।

मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ने इस पुनर्वास केंद्र की संचालक रुपाली जैन और सभी कार्यकर्ताओं को भी अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका यह प्रयास समाज के लिए एक उदाहरण है।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...