चंदेरी
भारी किल्लत के बीच अन्नदाताओं को पहले तो टोकन के लिए एक बार लाइन में लगाकर और एक बार डीएपी खाद लेने के लिए दो बार लाइन में लगाकर दो बोरी डीएपी खाद का वितरण किया गया कल शाम को एक ट्राले से आठ सौ बोरी की आवक हुई थी जिसे आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रचना शर्मा, प्रभारी तहसीलदार दिलीप दरोगा ने अपनी टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी में वितरित किया गया। मात्र आठ सौ बोरी और अनगिनत किसानों के बीच ऊंट के मुंह में जीरे के समान लगता है। छोटे बड़े सभी किसानों को दो बोरी से संतोष करना पड़ा।
बताया गया है कि यह रामनगर समिति का खाद का वितरण किया जा रहा है।
जबकि गोपनीय सूत्र से पता चला है कि इसके पहले पांच समितियों हिरावल, मोहनपुर सैहराई डुंगासरा आदि की समिति में पूर्व में चार हजार डीएपी आ चुकी थी पर उसका कहीं भी वितरण नहीं किया गया। मीडिया ने जब इन चार समिति प्रबंधक प्रमोद कोली को दिन भर बार बार काल लगाया गया पर उनका दिन भर काल बंद आया। बताया गया है कि ना तो जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समिति प्रबंधक ने चार हजार बोरी खाद की जानकारी उपलब्ध कराई है कि डीएपी खाद कहा गई।
आज खाद वितरित में सोसायटी गोडाउन के बाहर जाम जैसी स्थिति बन गई थी जिसे पुलिस व्यवस्थित करती नजर आ रही थी। अब देखना यह होगा कि यह पांच समितियों का खाद वितरण कब होगा या कागजों पर हो गया हो तो अन्नदाताओं को मजबूरी में मंहगा खाद खरीदना पड़ेगा। अन्नदाता परेशान प्रबंधक पहलवान
दिन भर काल बंद रखना संदेह जरुर बनता है कि चंदेरी में भी खाद की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर की जा रही है।
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment