Policewala
Home Policewala भारी किल्लत के बीच कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ सोसायटी के गोडाउन से दो दो बोरी खाद का एक समिति द्वारा किया गया वितरण
Policewala

भारी किल्लत के बीच कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ सोसायटी के गोडाउन से दो दो बोरी खाद का एक समिति द्वारा किया गया वितरण

चंदेरी

भारी किल्लत के बीच अन्नदाताओं को पहले तो टोकन के लिए एक बार लाइन में लगाकर और एक बार डीएपी खाद लेने के लिए दो बार लाइन में लगाकर दो बोरी डीएपी खाद का वितरण किया गया कल शाम को एक ट्राले से आठ सौ बोरी की आवक हुई थी जिसे आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रचना शर्मा, प्रभारी तहसीलदार दिलीप दरोगा ने अपनी टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी में वितरित किया गया। मात्र आठ सौ बोरी और अनगिनत किसानों के बीच ऊंट के मुंह में जीरे के समान लगता है। छोटे बड़े सभी किसानों को दो बोरी से संतोष करना पड़ा।
बताया गया है कि यह रामनगर समिति का खाद का वितरण किया जा रहा है।
जबकि गोपनीय सूत्र से पता चला है कि इसके पहले पांच समितियों हिरावल, मोहनपुर सैहराई डुंगासरा आदि की समिति में पूर्व में चार हजार डीएपी आ चुकी थी पर उसका कहीं भी वितरण नहीं किया गया। मीडिया ने जब इन चार समिति प्रबंधक प्रमोद कोली को दिन भर बार बार काल लगाया गया पर उनका दिन भर काल बंद आया। बताया गया है कि ना तो जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समिति प्रबंधक ने चार हजार बोरी खाद की जानकारी उपलब्ध कराई है कि डीएपी खाद कहा गई।
आज खाद वितरित में सोसायटी गोडाउन के बाहर जाम जैसी स्थिति बन गई थी जिसे पुलिस व्यवस्थित करती नजर आ रही थी। अब देखना यह होगा कि यह पांच समितियों का खाद वितरण कब होगा या कागजों पर हो गया हो तो अन्नदाताओं को मजबूरी में मंहगा खाद खरीदना पड़ेगा। अन्नदाता परेशान प्रबंधक पहलवान
दिन भर काल बंद रखना संदेह जरुर बनता है कि चंदेरी में भी खाद की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर की जा रही है।

पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...