जिला सीधी
भारत सरकार व मध्य प्रदेश शासन द्वारा पर्याप्त बजट व राशि इस उद्देश से दी जाती है कि इस राशि से पंचायत के भीतर निर्माण कार्य के साथ-साथ हितग्राही मूलक कार्य व समय पर मजदूरों की मजदूरी भुगतान हो सके रोजगार मिलने से कोई भी मजदूर दूसरे राज्य को पलायन न कर सके लेकिन सीधी जिले के मझौली जनपद के ग्राम पंचायत सिरौला में इन दिनों सरकार व शासन की मंशा के ठीक उलट सभी कार्य हो रहे हैं सरपंच सचिव के द्वारा हितग्राही मूलक व समुदायिक मूलक निर्माण कार्यों में कोई रुचि नहीं ली जा रही है जिससे साल भर से ग्राम पंचायत का समस्त विकास पूरी तरह से प्रभावित है तथा ग्राम पंचायत के अंतर्गत निवासरत मजदूरों को काम के अभाव से दूसरे राज्य को पलायन करना पड़ रहा है साथ ही सरपंच सचिव के साठ गांठ से कई पात्र मजदूर का जॉब कार्ड भी डिलीट कर दिया गया है ग्राम पंचायत सिरौला वैसे तो आदिवासी बहुल्य ग्राम पंचायत है जहां सबसे ज्यादा बैगा जनजाति के लोग निवासरत है आदिवासीयों एवं गरीबों के विकास के लिए शिवराज सरकार द्वारा हजारों जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है लेकिन सरपंच सचिव की मनमानी चरम सीमा पर है जिनके वजह से जहां सैकड़ो आदिवासी मजदूर का जॉब कार्ड डिलीट कर दिया गया वहीं दूसरे ओर कोई मजदूर जॉब कार्ड बनाने के लिए आग्रह करता है उसे डांट कर भगा दिया जाता है ग्राम पंचायत में कुछ कार्य स्वीकृत थे उनको करना तो उचित समझा ही नहीं गया एवं जो निर्माण कर अधूरे थे उन्हें पूर्ण करना भी उचित नहीं समझ गया ग्राम पंचायत के राजेश सिंह जिनके नाम से 2020-21 में कूप निर्माण स्वीकृत था कार्य की शुरुआत भी हुई लेकिन आज भी भुगतान के अभाव में कर अधूरा पड़ा है इसी तरह जिमनी कुशवाहा का खेत तालाब स्वीकृत था कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन भुगतान के अभाव में कर अधूरा पड़ा हुआ है विधवा महिला महरनुआ का पशु शेड स्वीकृत हुआ किंतु ग्राम पंचायत द्वारा कार्य की शुरुआत नहीं की गई जिससे महिला व्यक्ति है प्रेमवती का कूप निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है 2021-22 में रामानुज तिवारी का पशु शेड स्वीकृत हुआ था कार्य भी प्रारंभ किया गया किन्तु सरपंच सचिव की उदासीनता से कार्य आज भी अधूरा है इसी तरह रघुवंश मिश्रा श्यामबाई, समरबहादुर सिंह, रामसिलोचन का मेड बंधान का कार्य अधूरा पड़ा है वह 62 वर्ष उम्र के भैयालाल साहू पिता हिरई साहू 61 वर्ष की श्रीमती मिलन साहू जो पेंशन की पात्रता रखते हैं उनको पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है 10 महीने पूर्व फूलमती सेन के पति का निधन हो गया था लेकिन आज तक उनका विधवा पेंशन स्वीकृत नहीं किया गया जिससे उनके छोटे छोटे बच्चे का पालन पोषण करने में कठिनाई हो रही है तेलियानटोला में तालाब गहरीकरण की स्वीकृति जल संरक्षण मिशन के तहत की गई थी उक्त कार्य की शुरुआत नहीं की गई है स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक मोहल्ले में सूखा एवं गीला कचरा संग्रहण करने हेत कचरा पेटी निर्माण किया जाना था किंतु एक कचरा पेटी ही मोहल्ले से बाहर नाम के लिए बनवाया गया है समुदाय सीक्रेशन सेट निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन होने के कारण पहली ही बरसात में क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में है जो जांच का विषय बना हुआ है 37 लाख की लागत से गौशाला की भी स्वीकृत लेकिन उसका भी निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्रामीण को शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ देने शासन-प्रशासन स्तर से निर्देश दिए गए थे लेकिन ग्राम पंचायत में आज भी पात्र लोग खदान परची, कर्मकार मंडल कार्ड ,संभल कार्ड पाने वंचित है ग्राम पंचायत में लगाकर निर्माण कार्यों के नाम से फर्जी बिल वाउचर बनाकर फर्जी तरीके से शासन की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है हालांकि ग्रामीण जनों ने सरपंच सचिव के कारनामे व मनमानी की लिखित शिकायत जिला पंचायत सीईओ के समक्ष की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे सरपंच व सचिव के हौसले बुलंद है ग्रामीण जनों ने सीधी कलेक्टर से सरपंच सचिव के द्वारा किए कारनामों की जांच करने अधूरे कार्यो को पूर्ण करने व शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग की गई है
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment