अहमदाबाद
अहमदाबाद में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 341 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (79 रन) और श्रीकर भरत (18 रन) क्रीज पर हैं।
श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। उन्हें स्केन के लिए भेजा गया है। इस कारण, भरत को अय्यर की जगह भेजा गया है।
रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टॉड मर्फी ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया। जडेजा ने कोहली के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए।
39 महीने बाद आ सकता है शतक
कोहली के बैट से 8 मैच, 15 पारी और 14 महीनों बाद टेस्ट में फिफ्टी आई है। इससे पहले उन्होंने 11 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका में फिफ्टी लगाई थी। कोहली अभी नाबाद हैं, अगर वे शतक लगाते हैं तो टेस्ट में 1205 दिन और 39 महीने बाद उनका टेस्ट शतक होगा।
उन्होंने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक लगाया था। ऐसे में अगर चौथे दिन वे शतक लगाते हैं तो टेस्ट में 3 साल 3 महीने और 2 सप्ताह बाद उनके बैट से टेस्ट शतक लगेगा।
Leave a comment