इंदौर
भारतीय मानव अधिकार परिषद इंदौर टीम द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सलीम शेख, शहर अध्यक्ष संजय अरोड़ा के नेतृत्व में केंद्रीय जेल इंदौर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई, जिसके मुख्य वक्ता एडवोकेट समाजसेवी मोटीवेटर स्पीकर कमल गुप्ता जी, टीवी कलाकार मॉडल एक्ट्रेस मोटीवेटर स्पीकर सारिका दीक्षित जी, योग एवम नशा मुक्ति सलाहकार डाक्टर राजकुमार जी जैन श्रीमती अलका गुप्ता जी, समाजसेविका प्रियंका दूबे जी थी ने नशे के दुष्परिणाम एवम् नशे से मुक्ति पर अपना उदबोधन दिया एवम् बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे के कारण, नशे के दुष्परिणाम से कैसे एक हंसता हुआ परिवार बर्बाद होता है का शानदार मंचन किया ,मुख्य अतिथि जेल अधिक्षक अलका सोनकर जी ,विशेष अतिथि केंद्रीय जेल जेलर इंद्र सिंह नागर जी उप जेलर संतोष लाहिड़ी जी , उप जेलर सुजीत खरे , उप जेलर पूजा मैडम जी आदि की उपस्तिथि सराहनीय रहीं, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर अतिथियो का स्वागत सम्मान कर की गई एवम् प्रदेश अध्यक्ष सलीम शेख़, शहर अध्यक्ष संजय अरोड़ा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवम् संगठन का परिचय दिया गया,कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों का शाल श्रीफल, सम्मान पत्र देकर,नशा ना करेंगे और न ही किसी को करने देंगे, शहर को नशा मुक्त करने के संकल्प की शपथ ग्रहण के साथ किया गया एवम्कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ पत्रकार जया शेट्टी जी, संगठन के शहर सचिव नरेंद्र जोशी जी द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया, कार्यक्रम में भारतीय मानवाधिकार परिषद् शहर सचिव नरेन्द्र जोशी जी, उपाध्यक्ष राकेश अरोड़ा जी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निर्मला वाजपई जी, सचिव सना खान की,उपाध्यक्ष चिंतामणि यादव जी, तोसिफ शेख, अनिल सेन एवम् खुलासा टुडे ग्रुप के प्रधान संपादक असलम कुरैशी जी, सागर नवीन आदि की उपस्थिति सराहनीय रहीं ।
रिपोर्ट – पुलिसवाला डेस्क
Leave a comment