Policewala
Home Policewala भारतीय डाक सप्ताह
Policewala

भारतीय डाक सप्ताह

 रायपुर छत्तीसगढ़
भारतीय डाक विभाग हर साल राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाता है, जिसकी शुरुआत 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (न्च्न्द्ध की स्थापना की वर्षगांठ पर विश्व डाक दिवस ( 09  अक्टूबर) से होती है। विश्व डाक दिवस का उदद्ेश्य लोगों और व्यवसायों के रोजमर्रा के जीवन में डाक की भूमिका के साथ-साथ वैश्विक, सामाजिक और आर्थिक विकास में उनके रोजमर्रा के जीवन में डाक की भूमिका के बारे में जागरुकता पैदा करना है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के सभी संभागीय कार्यालयों में प्रतिदिन विषयवार कार्यक्रम का आयोजन किये जाएगें। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में ग्राहको को डाक विभाग की सभी सेवाओं के साथ ही नई सेवाओं की जानकारी भी दी जायेगी ।
कार्यक्रम निम्न प्रकार से है:ः-
क्रमांक दिनांक दिन विवरण
1 07-10-2024 सोमवार मेल एवं पार्सल दिवस (डाक सप्ताह का प्रारंभ )
2 08-10-2024 मंगलवार फिलाटेली (डाक टिकट संग्रहण) दिवस
3 09-10-2024 बुधवार विश्व डाक दिवस
4 10-10-2024 गुरुवार अन्त्योदय दिवस
5 11-10-2024 शुक्रवार वित्तीय सशक्तिकरण दिवस
07.10.2024
मेल और पार्सल दिवस-दिनांक 07.10.2024 को मेल और पार्सल दिवस पर बल्क ग्राहकों के साथ कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। ग्राहकों को योजना के तहत की गयी नई पहलों के बारे जानकारी दी गई। डाक और पार्सल भेजना तथा दी जाने वाली सेवाओ के बारे में उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की गई।
 डाकघर निर्यात केन्द्र पर जागरुकता कार्यक्रमः- निर्यातकों के लिए कार्यशाला का आयोजन तथा डाकघर निर्यात केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और लाभों के बारे में लोगो को जागरुक किया गया।
08.10.2024
फिलाटेली (डाक टिकट संग्रहण) दिवस-दिनांक 08.10.2024 को फिलाटेली दिवस के अवसर पर स्कूलों में ढाई आखर के संबंध में वर्कशाप कराया गया, जिसमें ‘डिजिटल युग में पत्र लेखन के महत्व‘ को समझाया गया। फिलाटेली (डाक टिकट संग्रहण) खाता खोलने हेतु ग्राहकों में प्रचार-प्रसार करके अधिक से अधिक खोले जाने का प्रयास किया जावेगा। फिलाटेली प्रश्नोत्तरी, प्रतियोगिताएं, क्वीज, फिलाटेली सेमीनार और वॉकशाप का आयोजन किया गया।
09.10.2024
विश्व डाक दिवस-दिनांक 09.10.2024 को विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में सभी प्रमुख कार्यालयों में बैनर/पोस्टर इत्यादि का प्रदर्शन किया जा रहा है। ‘देश भर में लोगों को सशक्त बनाने तथा संचार को सक्षम बनाने के 150 वर्ष‘ की थीम के आधार पर पैदल यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से ’फिट पोस्ट, फिट इंडिया’ का संदेश पहुॅंचाया जा रहा है, साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम‘ पहल के लिए वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया।
दिनांक 09/10/2024 को ही छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा विश्व डाक दिवस के अवसर पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024 के राज्य स्तर के विजेताओं कु. महिमा सिन्हा, कु. संस्कृति एवं कु. तनिष्का यादव को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा दुर्ग में पोस्टाथन का आयोजन भी किया गया।
10.10.2024
अन्त्योदय दिवस-दिनांक 10.10.2024 के अवसर पर समाज के गरीब, पिछड़े वर्ग सबको अवसर प्रदान करने एवं आगे बढ़ाने हेतु क्या किया जा सकता है इस पर चर्चा किया जावेगा, इस हेतु राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ मिलकर विशेष सत्र का आयोजन किया जावेगा। आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन हेतु ग्रामीण, शहरी एवं दूर दराज के क्षेत्रों में कैंप का आयोजन किया जावेगा।
11.10.2024
वित्तिय सशक्तिकरण दिवस-दिनांक 11.10.2024 के अवसर पर बालिकाओं के उज्जवल भविष्य को केंद्रित करते हुए अधिक से अधिक सुकन्या समृद्वी खाता खोले जाने का प्रयास किया जावेगा एवं महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महिला सम्मान बचत पत्र के खाते भी खोले जायेंगे। समस्त उपसंभाग में कम से कम 3 डाक चौपाल का आयोजन किया जावेगा। डाक चौपाल के माध्यम से डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा का भी व्यवसाय अर्जित किया जावेगा। वित्तीय साक्षरता सत्र का आयोजन किया जावेगा।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के उत्सव के माध्यम से डाक विभाग अपनी सभी नवीनतम् सेवाओं को जनता के बीच ले जाने का प्रयास कर रहा है। सभी संभागों में ग्राहक मिलन सम्मेलन के आयोजन से डाक विभाग अपनी सुविधाओं के सुधार हेतु आवश्यक सुझाव भी प्राप्त करेगा।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...