भारतीय किसान संघ की तहसील ईकाई द्वारा नायब तहसीलदार माधव प्रसाद शर्मा सरवाड़ को ज्ञापन देखकर भारतीय किसान संघ के बीज प्रमुख रामप्रसाद कुमावत ने बताया कि खरीफ फसलें 2023 मे किसानो ने फसल बुवाई के बाद लंबे समय से बरसात नहीं होने के करण खरीफ फसले मूंग उड़द तिल 80 से 90% खराब होकर नुकसान हो चुका है वह ज्वार मक्का बाजार आदि में 30 से 50% तक खराब हो चुकी है जिसका तहसीलदार के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन देखकर फसल की सही गिरदावरी करवा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ एवं मुआवजा दिलाने की मांग रखी गई व बची हुई फसलों को सूअरों द्वारा फसलों को नष्ट कर दिया जा रहा है अतः सूअरों को पाबंद करवाया जाए जापान के दौरान ओम प्रकाश कुमावत, गजानंद माली, देवकरण कुमावत, हंसराज कुमावत, आदि किसान मौजूद रहे
रिपोर्ट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment