डिंडौरी मध्य प्रदेश
संकटग्रस्त चिन्हित ग्रामों में तत्काल पानी का टैंकर पहुचाने को कहा,जिससे किसानों को राहत मिल सके।
जिला डिण्डोरी के अधिकांश ग्राम जल संकट से जूझ रहे है, ग्रामीण इस भीषण गर्मी में एक-एक बूंद पानी के लिए मोहताज है । लोग कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी ला रहे है। वैैसे तो जल संकट के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए शासन ग्राम-ग्राम पर टैंकर व्यवस्था करती है। लेकिन डिंडोरी जिले के पीएचई विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज अनेक ग्राम पानी को तरस रहे है। पीएचई की जिम्मेदारी है की समय पूर्व पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामों को चिन्हित करें। किंतु आदिवासी क्षेत्र में कार्यरत जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को पता ही नहीं है कि किस गाँव मे पानी की किल्लत है। भारतीय किसान संघ के द्वारा मामला संज्ञान में लाने के बाद भी विभाग के जिम्मेदार हीलाहवाली करते हुए कागजी कार्यवाही की दुहाई देकर काम को टालते रहते है।
शासन प्रशासन के अन्य जिम्मेदार जिन्हें निरीक्षण की जिम्मेदारी मिली है वे गंभीर समस्या को टाल रहे है। विगत दिनों भारतीय किसान संघ ने विशाल रैली कर मुख्यमंत्री के नाम पीने के पानी के स्थायी समाधान के लिए ज्ञापन दिया था,एसडीएम ने ज्ञापन लेते वक्त सैकड़ो किसानों को भरोसा दिलाया था कि कल से पानी टैंकर गाँव में पहुँच जाएगा। किंतु कुछ गांव को छोड़कर आज तक ग्रामों में पानी का टैंकर नहीं पहुँचा है।
*जल-जीवन मिशन योजना में भी दिखी लापरवाही*
आज भारतीय किसान संघ ने पीएचई विभाग के जिला मुख्य कार्यपालन यंत्री शिवम सिंहा के साथ बैठक कर किसानों की गम्भीर समस्या से पुनः अवगत कराया है। आदिवासी जिले के किसानों की समस्याओं को कुछ जिम्मेदार विभाग अनसुना कर रहे है जो कि दुर्भाग्य का विषय है।अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
साथ ही जल-जीवान मिशन के तहत जिला के विभिन्न ग्रामों में नल कूप व टंकी बनाकर पानी की उपलब्धता करवाई जा रही है जिसमें भी संबंधित कुछ ठेकेदारों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है जिसमें नल के कूप नही लगाना व गुणवत्ताहीन कार्य किया जाना पाया गया इस बात को भारतीय किसान संघ ने गंभीरता से लेकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का आग्रह किया है जिससे योजना का सही उपयोग हो सके।
इस बात पर जिला कार्यपालन यंत्री शिवम सिंहा ने कहा की जो ठेकेदार कार्य कर रहा है और यदि गुणवत्ताहीन है तो तत्काल मुझे सूचित करे साथ ही भारतीय किसान संघ विभाग के साथ मिलकर मौका स्थल का निरीक्षण करे जिससे वास्तविकता का पता चल सके ।
आज की बैठक में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिला मंत्री एडवोकेट निर्मल साहू, तहसील डिण्डोरी अध्यक्ष एडवोकेट हर्ष गुप्ता सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment