फिरोजाबाद
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शिव प्रताप सिंह सिसौदिया राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री एवं प्रभारी रश्मि सिंह प्रदेश महामंत्री अधिवक्ता संघ हाजी राहत अली खान एडवोकेट शहर के प्रसिद्ध खाकसार हनीफ ख़ाकसार मौजूद रहे यूनियन में नगर की कार्यकारिणी में अहमद अली को महानगर अध्यक्ष मौहम्मद सोहेल को वार्ड नंबर 54 मौहम्मद फारुख को वार्ड नंबर 68 का अध्यक्ष बनाया गया ।
श्रीमती गुलअफशा को वार्ड नंबर 53 महिला मोर्चा का अध्यक्ष तथा कुमारी मुस्कान यादव को ग्राम पंचायत राजा का ताल महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया । मौहम्मद सलमान ख़ाकसार को प्रदेश की कार्यकारिणी में लेने की घोषणा की गई ।
सभा में निजाकत अली खान एडवोकेट सऊद अली खान सैफ अली खान मौहित गोयल नारुन खान मौहम्मद आसिफ मीडिया कर्मी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment