Policewala
Home Policewala भाजपा सरवाड़ शहर व ग्रामीण मण्डलो कि संयुक्त बैठक सम्पन्न।
Policewala

भाजपा सरवाड़ शहर व ग्रामीण मण्डलो कि संयुक्त बैठक सम्पन्न।

सरवाड़/अजमेर

सरवाड़: भीमेश्वर महादेव मंदिर में सरवाड शहर ,वीरसावरकर व बजरंग मण्डल की कार्यकारिणी,शक्ति केंद्र संयोजक,सह संयोजक प्रभारी,बूथ अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, बूथ प्रभारी व एजेंट सहित मुख्य कार्यकर्ताओ की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई सर्वप्रथम भाजपा के संस्थापकों व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
उसके बाद मुख्य अतिथियों को शहर मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल खटीक, विरसावरकर मण्डल अध्यक्ष राजवीर भिचर, बजरंग मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी व कुशल किशोर सोनी ने व विशिष्ट अतिथियों को दुर्गालाल माली,किशल लाल बैरवा, कल्याण सिंह सोलंकी,रामराज जाट, विष्णु पूरी गोस्वामी,कैलाश घारू,शिवप्रकाश आचार्य, दीपक माली,भंवर सिंह ,कमल धाकड़, रामप्रसाद कुमावत,हनुमान गुर्जर,शंकर तेली,अलादीन राठौड़ ने माला पहनाकर व साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस संयुक्त बैठक को मुख्य अतिथि अजमेर संभाग प्रभारी व पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह व अजमेर जिला देहात प्रभारी व हरियाणा सरकार पर्यटन विभाग चेयरमैन अरविंद यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इन्होंने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी कार्यो की प्रशंसा करते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को आमजन के बीच जाकर प्रचार प्रसार करने,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व चतुर्भुज सड़क योजना चार लेन व छह लेन सड़क योजना द्वारा देश मे सड़को का जाल बिछाने के लिए भाजपा सरकार को याद किया व राजस्थान की कोंग्रेस सरकार के काले कारनामो को उजागर करने पेपर आउट,दलित हिंसा,महिला अत्याचार, कर्जमाफी की वादाखिलाफी,भर्ष्टाचार के मुद्दों पर आमजन से चर्चा कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाकर चुनाव में कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने का दोनों हाथ ऊपर उठाकर संकल्प दिलाया। प्रत्येक बूथ का महत्व समझाकर बूथ जीता चुनाव जीता स्लोगन को कार्यक्षेत्र में ऊतारकर दीपावली के समय कमल खिलाकर विजय श्री का आशीर्वाद प्रत्येक मतदाता से लेने का आह्वान किया।
केकड़ी विधानसभा प्रत्याशी शत्रुघन गौतम ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव तक पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने को कहा।
इस बैठक में अजमेर जिला देहात महामन्त्री राय चंद बागड़ी,उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, मंत्री रामकिशन गुर्जर ,केकडी प्रधान होनहार सिंह राठौड़,मण्डल प्रभारी सुभाष वर्मा पूर्व जिला महामंत्री राधेश्याम पोरवाल विधानसभा विस्तारक नरेश योगी विशिष्ट अतिथि रहे।
मीटिंग का संचालन शहर महामन्त्री कुशल किशोर सोनी ने किया।
इस बैठक में कन्हैया लाल माली,गणेश माली,रेखा तापड़िया,इरफान मंसूरी,छोटू भाटी,सद्दीक सिलावट,चैन सिंह पगारिया,भगवान भट्ट,मुकेश माली,फूलचंद माली,महेश भटनागर,अचलु सेवता,बँटी टाक, विष्णु साहू,किशन सिंह लाखनोत, करण बंजारा,भगवान दत्त शर्मा,अनिल सोनी अब्दुल हमीद राठौड़, शैलेन्द्र जैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

रिपोट-शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 08 पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत।

इंदौर मध्य प्रदेश पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने पर,...

उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का अधिवेशन 25.26-जनवरी 2025 नेहा गेस्ट हाउस शिकोहाबाद में होगा

फिरोजाबाद सम्भागीय कर अधिवक्ता मंडल की कार्यकारिणी सभा का आयोजन सम्भाग के...

शत प्रतिशत रहा बीएससी नर्सिग प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज का

शहडोल मध्य प्रदेश छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम किया रोशन शहडोल...