मण्डला- विषयानुसार उल्लेख है कि बहुजन समाज पार्टी जिला मण्डला द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है कि भाजपा शासन में सागर जिला में दलितो आदिवासियों पिछड़ों एवं महिलाओं की हत्याये की जा रही है अन्याय अत्याचार मारपीट गुंडागर्दी सहित कई प्रकार के अपराध किये जा रहे हैं। महिलाओं के साथ बलात्कार, छेडछाड़ की घटनाये ज्यादा खबरों में आ रही है जिसका उदाहरण 24/08/2023 को खुरई थाना अंतर्गत ग्राम नौनागिर बरोदिया निवासी दलित युवक नितिन उर्फ लालू अहिरवार की नृशंस हत्या की गई एवं उसकी मां के साथ नग्न करके मारपीट की गई। इस घटना का कारण दबंगों द्वारा 2019 में मृतक की बहिन के साथ छेड़छाड़ की गई थी जिसकी रिपोर्ट खुरई थाना में दर्ज की गई थी उस मामले को लेकर दबंग राजीनामा के लिये दबाव बना रहे थे जिसे लड़की के परिजनों ने मना किया था इस बात को लेकर दबंगो ने इस परिवार की घर गृहस्थी भी तोडफोड कर मिटा दी गई थी। इस मामले में भाजपा नेताओं एवं शासन प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है जिसका संज्ञान लेकर बहिन कुमारी मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार की कड़ी निंदा करते हुये अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की मांग महामहिम राज्यपाल महोदय जी से ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांगों को प्रस्तुत किया गया है जिसमें 1. मृतक परिजनों को 50 लाख मुआवजा दिया जाये। 2. परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये। 3. उनकी घर गृहस्थी को पुनः स्थापित किया जाये। 4. परिवार को सुरक्षा की गारंटी दी जाये एवं बंदूक सहित लायसेंस भी दिया जाये। 5. अपराधियों के मकानों को बुल्डोजर द्वारा ध्वस्त किया जाये। ज्ञापन में इंदर सिंह उइके जिला प्रभारी मण्डला, उत्तम जाटव जिला प्रभारी, उदय चौधरी, जिला प्रभारी मण्डला, आर. के. चौधरी जिला अध्यक्ष मण्डला, सुरेन्द्र चौधरी बसपा नेता मण्डला, एड. राकेश चौधरी जिला महासचिव मण्डला, अभिषेक भांडे नगर अध्यक्ष मण्डला उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अशोक मिश्रा मंडला
Leave a comment