जगदलपुर
चित्रकोट विधानसभा के विधायक विनायक गोयल ने भाजपा के जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय को एक पत्र भेज कर परिवारवाद के खिलाफ अपनी दृढ़ निष्ठा का परिचय दिया है। उन्होंने पत्र में यह अनुरोध किया है कि उनकी पत्नी को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-10 से चुनाव में पार्टी द्वारा नामित नहीं किया जाए।
विधायक गोयल ने पत्र में कहा, “मेरी पत्नी टेकामेटा की सरपंच पद का दायित्व निभाती रही हैं और विधानसभा चुनाव में पार्टी ने मुझे टिकट दिया, जिसके बाद मैं विधायक बनकर क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं। इस काम में मेरे परिवार का पूरा समर्थन है। हालांकि, हम कांग्रेस जैसी परिवारवादी परंपरा को बढ़ावा नहीं देना चाहते।”
विधायक गोयल ने यह भी कहा, “पूर्व विधायक दीपक बैज अपने पूरे परिवार को चुनाव में उतार रहे हैं, लेकिन हम ऐसी परंपरा को अपनाना नहीं चाहते। मैं एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता हूं और मेरा निवेदन है कि इस समर्थन को किसी अन्य भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता को दिया जाए। इससे पार्टी में उन कार्यकर्ताओं का विश्वास कायम रहेगा, जो जी-जान से पार्टी की सेवा में लगे हुए हैं।” उन्होंने इस पत्र के माध्यम से पार्टी नेतृत्व को यह संदेश दिया कि भाजपा हमेशा अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं के मेहनत और समर्पण को प्राथमिकता देती है, और वह किसी भी प्रकार के परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहती है। विधायक गोयल के इस बयान की न सिर्फ़ भाजपा बल्कि कांग्रेस में भी प्रशंसा हो रही है ।
( बस्तर ब्यूरो)
Leave a comment