सरवाड़/केकडी़
सरवाड़ भाटोलाव बालाजी मंदिर परिसर में शुक्रवार को शक्ति केंद्र व बुथ अध्यक्षों की पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई इसी दौरान गौतम ने बताया कि यह विधानसभा चुनाव कोई मामूली नहीं हर कार्यकर्ता को घर-घर जाकर एकजुट होकर कमल के फूल के लिए वोट मांगने है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश घर घर तक पहुंचाना , वहीं गौतम ने बताया कि जो पिछली बार गलती हुई वह अब नहीं दोहराई जाएगी जो कार्यकर्ता कहेगा वही काम मैं करूंगा और सदेव आपके बीच रहकर काम करूंगा और बैठक मैं पूर्व प्रधान किशनलाल बेरवा ने बताया कि 25 नवंबर को प्रत्येक बुथ पर वोट डाले जाएंगे इससे पहले हमें जो पन्ना प्रमुख बनाए गए हैं उनको आज से ही जिम्मेदारी पूर्ण घर घर जाकर मतदाताओं को समझा कर कमल के फूल के लिए वोट मांगने हैं बजरंग मंडल अध्यक्ष रमेश गोस्वामी बैठक में संबोधित करते हुए बताया कि जितने भी मंडल के पदाधिकारी व बुथ अध्यक्ष से लेकर के बुथ के कार्यकारिणी में बने प्रत्येक पदाधिकारी को एकजुट होकर काम करना है वह जितने भी नए मतदाता व भाजपा के वरिष्ठ मतदाताओं को भी जागरुक करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करना है वहीं बैठक में बजरंग मंडल पूर्व अध्यक्ष भागचंद चौधरी, जिला महामंत्री हनुमान धाकड़, बिड़ला सरपंच प्रतिनिधि सुनील महेश्वरी, गोकुल धाकड़, प्रधान गुर्जर ,भाटोलाव बुथ अध्यक्ष रामप्रसाद जाट, पूर्व सियार प्रतिनिधि मुकेश गुर्जर, महामंत्री बालू राम धाकड़, रामनिवास भील, जगपुरा बुथ अध्यक्ष सोजीराम धाकड़, शिवराज गुर्जर, रणजीत केशावत, हिंगतडा़ बुथ अध्यक्ष शिवशंकर वैष्णव, जुगल किशोर अजगरा, आसाराम धाकड़ , महावीर माली, तेजू गुर्जर, रामलाल किर, भोपाल गुर्जर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्ट- शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment