मंडला
आदिवासी बाहुल्य जिले में सरकारी भूमि में माफियाओं की नजरें गिध्द की तरह गढ़ी हुई है और मौका मिलते ही उसमे धीरे धीरे कर कब्जा कर लिया जाता है कही न कही ये राजनीतिक और बड़े बड़े नेताओं के संरक्षण में ये हजारों एकड़ शासकीय मद की भूमि जिसकी कीमत करोड़ों में है विभिन्न राजनैतिक रसूखदारों सहित दबंगों के कब्जे में है। शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने के क्रम में संघर्षरत जनपद पंचायत जनप्रतिनिधि लगातार प्रशासन से पत्राचार कर रहे हैं। जनपद पंचायत सदस्य इंजी. राजेंद्र पट्टा, रवि नरेती, मदन सिंह वरकड़े, समयलाल मरावी सहित उपाध्यक्ष बृजेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत बीजाडांडी की शासकीय बेशकीमती भूमि पर स्थानीय बीजेपी नेता जाखिर हुसैन जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंडला और रफीक खेरागढ़ी सहित अन्य लोगों का वर्षो से कब्जा है।
सीमांकन में स्पष्ट रूप से शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया गया है पर हटाएगा कौन..
वही विगत दिनों जनपद सदस्य, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के द्वारा सीमांकन हेतु तहसील कार्यालय में आवेदन किया गया
गया जहां भी जमकर राज नैतिक दबाब बनाया गया। जिससे कि सीमांकन ना किया जा सके लेकिन हम सभी जनपद सदस्य, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लगातार प्रयासों के बाद यहां सीमांकन हो सका जिसमें स्पष्ट रूप में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया गया है।
सरकारी भवन तक को तोड़ कर कब्जा कर लिया गया है अबैध कब्ज़ा
वही साथ ही नव निर्वाचित जनपद सदस्य द्वारा कमान संभालते ही जनपद पंचायत बीजा दांडी की भूमि का सीमांकन करवाने का फैसला लिया गया था। जिसका फैसला पहली ही सामान्य सभा की बैठक में ले लिया गया था। व उक्त भूमि में कब्जाधारी लोग यहां नगर व्यापारी के नाम से जाने जाते व है। वही भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंडला द्वारा यहां पर सरकारी भवन तक को तोड़कर अबैध कब्ज़ा कर लिया गया वही विकास खण्ड मुख्यालय अंतर्गत अन्य लोगों के द्वारा जगह जगह पड़ी सरकारी भूमि व सरकारी भवन में अपना अवैध कब्जा जमा रखे हुए हैं वह सरकारी भूमि आज करोड़ों की बेशकीमती है भूमि पर भाजपा के नेता और उनके सहयोगी और करीबियों ने जम कर सरकारी भूमि को अपना बना लिया है और तो और इनके द्वारा खाली पड़े सरकारी भवनों को धीरे धीरे जर्जर कर और उसे गिरा कर उसका मलबा गायब कर उनमें कही दुकान या फिर मकान बना लिया वही दूसरी और सरकारी भूमि में अबैध कब्ज़ा करते हुए उसमे झोपड़ी बना बना कर उसे मंहगे से मंहगे दामों में बेच रहे।
वही बेस्कितमती जमीनों पर भी बीजेपी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा कब्जा किया गया है। और ये जिले के बड़े जनप्रतिनिधि के कृपा पात्र है शायद आज ये ढूंढ ढूढ़ कर सरकारी भूमि में अपना कब्ज़ा जमा रहे है और अपने चहेतों सहयोगियों को भी सरकारी भूमि में बसा रहे है स्थानीय लोगों के साथ साथ जनपद अध्यक्ष ने भी सरकारी भूमि को जल्द से जल्द खाली कराने के लिए माँग कर रही हैं।
शासकीय भूमि से शीघ्र कब्जा नहीं हटवाया गया तो अनिश्चित कालीन धरना किया जायेगा-करिश्मा राजेंद्र पुट्टा
वही जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती करिश्मा राजेंद्र पुट्टा का कहना है अगर विकासखंड की जमीन से प्रशासन के द्वारा शासकीय भूमि से शीघ्र ही किये गए अबैध कब्जा नहीं हटवाया गया तो अनिश्चित कालीन धरना किया जायेगा। क्योंकि वर्तमान जनपद पंचायत कार्यालय भवन भी किसी की निजी भूमिपर बनी हुईहै जिसका न्यायालय में केश चल रहा है। जिसे – कभी भी खाली करना पड़ सकता फिर हमारा मुख्यालय का कार्यालय कहा जाएगा सरकारी भूमि से अबैध तरीके से किये गए कब्ज़ा हटते ही हमारे द्वारा नए भवनों का जनता के लिए किया जावेग
संवाददाता – फिरदौस खान
Leave a comment