छतरपुर
भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष और छतरपुर विधानसभा से प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने कहा है कि भाजपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखकर कांग्रेस प्रत्याशी समझ गये है कि अब उनकी जीत मुश्किल है। जिससे बौखलाकर वे अब अनाप- सनाप बयानबाजी करने लगे है। वे आज जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहीं थीं।
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा बसपा और सपा प्रत्याशियो को भाजपा का एजेंट बताते हुए गलतबयानी करने के सवाल पर श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने जनता की मंशा भांपकर मन ही मन अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने बसपा और सपा प्रत्याशी को चुखरवा कहा है इस बारे में जिनको बोला गया है उनको आगे आकर जवाब देना चाहियेे। मै तों विकास के लिए वोट मांग रही हूं, जनता का भरपूर आशीर्वाद भी मुझे मिल रहा है। श्रीमती ललिता यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी पर पूरे पांच साल तक विकास न कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे ही पंद्रह माह की कांग्रेस सरकार बनी वैसे ही वे रेत खोदने में जुट गए। उसके बाद रोते रहे कि कांग्रेस की सरकार नहीं है, चार साल आराम करते रहे अब चुनाव आते ही छः माह में सम्मान के शाल ओढाने लग गए। जिसने कुछ नहीं किया जनता उसे इस बार आईना दिखाने वाली है। ये पक्का है कि छतरपुर से कमल खिलेगा और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी।
शहर के वार्ड दो, तीन और पांच में भ्रमण के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव का सभी ने उत्साह से स्वागत किया। उन्होंने लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि नगर के विकास और महिलाओं की सुरक्षा तभी हो सकेगी जब भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा ने महिलाओं का सम्मान बढाने के लिए कई योजनायें चलाई हैं। हाल ही में लाडली बहना योजना से महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाकर उनका सम्मान बढाया है। कांग्रेस इस योजना को बंद करने के मूड मे है, याद रखिये कि भाजपा सरकार आते ही लाडली बहनों के खाते में 2500 से 3000 रूपये तक डाले जायेंगे। इसलिये आगामी सत्रह तारीख को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर बहुमत से भाजपा को जिताना है। भ्रमण के दौरान वार्ड के लोगों ने परिवार के एक सदस्य की तरह श्रीमती ललिता यादव का मालायें पहनाकर गले लगाकर स्वागत करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि इस बार हर हाल मे छतरपुर से कमल ही खिलेगा।
Leave a comment