सरवाड़/अजमेर
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आज राजकीय बालिका महाविद्यालय सरवाड़ में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सरवाड़ क्षेत्र के सभी 103 बीएलओ हुआ 10 सुपरवाइजर शत प्रतिशत उपस्थित हुए प्रशिक्षण का प्रारंभ दक्ष प्रशिक्षक रामेश्वर मिश्र ने किया उन्होंने बीएलओ को उनके दायित्व के बारे में समझाया तथा बीएलओ को इस बात के लिए प्रशिक्षित किया कि बूथ की समस्त जानकारी अपने बीएलओ रजिस्टर में संधारित कर ले दक्ष प्रशिक्षक जय कांत शर्मा ने बीएलओ को ईवीएम डेमोस्ट्रेशन दिया साथ ही बीएलओ ऐप द्वारा हाउस होल्ड सर्वे को ऑनलाइन करने के लिए प्रशिक्षित किया शर्मा ने बीएलओ को विविध प्रकार के ऐप की जानकारी दी चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए c vigil के बारे में समझाया उन्होंने बताया कि जिसके माध्यम से मतदाता अपने क्षेत्र में होने वाली समस्त निर्वाचन की अनियमिताओं की जानकारी सीधे चुनाव आयुक्त पहुंचा सकता है इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए शर्मा ने स्वीप के बारे में बीएलओ को जानकारी दी उन्होंने मिशन 2022 से 2025 तक के बारे में समझाया जिसमें 75% से अधिक मतदान हो के लिए माइक्रो प्लान की जानकारी दी शर्मा ने इस अवसर पर बीएलओ को प्रशिक्षित किया कि किस प्रकार मतदान दिवस के दिन उनके विभिन्न प्रकार के दायित्व रहेंगे अनिल जैन द्वारा बीएलओ एप गोपाल धाकड़ सुपरवाइजर द्वारा चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे नवाचार के बारे में बीएलओ को समझाया जिसमें 80 प्लस मतदाता वह दिव्यांग मतदाता के लिए इस बार होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है इसकी जानकारी दी साथ ही आधार तिथि वर्ष में 4 बार जनवरी ,अप्रैल, जुलाई वह अक्टूबर की गई है तथा 17 वर्ष का व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है जो 18 वर्ष होते ही उसका मतदाता पहचान पत्र स्वत ही बन जाएगा और उसके घर पर आएगा इसकी जानकारी दी गई इस अवसर पर मुकेश कुमार कलवार महेश कुमावत कालूराम गुर्जर परमेश्वर सतेंद्र गौतम,सोकिंदा मीना, शंकर सावर लाल मंजू सैन दीपिका गोड,किशनलाल प्रल्हाद धाकड़ चांदमल खारोल सरवन लाल रेगर बालूराम धाकड़ शंकर लाल धाकड़ कुलदीप सिंह लाल चंद रतवाल मनोज धाकड़ किशन लाल गुर्जर प्रहलाद खारोल परमेश्वर दाधीच किशन गोपाल नामा सरवन लाल कुमावत अयूब खान रामावतार सहित कई लोग उपस्थित रहे
रिपोट शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment