मंडला
आदिवासी बाहुल्य जिले में जगह जगह शराब रेत सट्टा और जुए के फड़ लगना आम बात सी हो चुकी और इन जुए के फड़ो में जिले के साथ साथ अन्य जिले और अन्य राज्यों तक भी लोग अपनी किस्मत आजमाने और रातों रात लखपति से करोड़पति बनने जो आजमाइश की जा रही है। मंडला जिला इन दिनों अनेकों मामलों में चर्चित हो रहा है। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है पुलिस प्रशासन केवल और केवल अपने निजी स्वार्थों के चलते इन माफियाओं के सामने नतमस्तक है। इन दिनों पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शराब माफिया, रेत माफिया, ब्लैक मेलरों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाकर अपराधियों को अंजाम तक पहुंचा रहे है और इन सामाजिक अपराध से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिये प्रत्येक थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश देकर उनकी गतिविधियों पर तीखी नजर रखने को कहा है। जिसका परिणाम भी वा खूबी जिले के समस्त पदस्थ थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक की मंशानुसार कार्य कर रहे हैं। महाकौशल क्षेत्र में जबलपुर शहर अपराधियों का मुख्यालय हुआ करता है, इस कारण बीजादाडी थाना क्षेत्र में महाकौशल के कुख्यात अपराधी जुआ फड़बाज सट्टा कारोबार के किंग व कुरख्यात अपराधीयो की शरण स्थली बनाकर इस क्षेत्र में आसानी से जुआ फड़ का संन्चालन कर रहे है और सट्टा कारोबार के काउंटरों को क्षेत्र से जुड़े बड़े कस्बों जिनमें उदयपुर, मनेरी, बीजादाडी कालपी, मानिकसरा और थाना भुआ बिछिया में बस स्टैंड सिझोरा, घुटास, ओरई, में जगह जगह काउंटर लगाकर सट्टा लिखा जा रहा है और जुए के बिछिया सहित घुटास सिझोरा के आसपास घरों में खुलेआम फड़ लग रहे है, और इसके साथ ही रहवासी क्षेत्रों में अवैध शराब जगह बदलकर जुआ फ़ड़ों का संचालन व्यक्ति बदलकर सट्टा का व्यापार और में संचालित बड़े ढाबों घरों में बड़े अपराध जगत से जुड़े अपराधियों को आलीशान सुविधाओं से सुसज्जित कमरों में रहना खाना मुहैया करा रहे हैं छोटे से छोटे अपराध को अंजाम देने के बाद जबलपुर क्षेत्र के बदमाश इस क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों से जुड़े लोगों के पास अपना फरारी का समय काटते है उस क्षेत्र में पूर्व में भी हत्या, हत्या का प्रयास गैंगबार जैसे अनेक अपराध घटित हो चुके हैं किंतु क्षेत्रीय पुलिस नवागत पुलिस अधीक्षक मंडला के आदेशों की अवहेलना ‘करते हुए जुआ सट्टा व अवैध शराब का विक्रय जैसे सामाजिक अपराधों को खुला खरक्षण देकर म.प्र.पुलिस की छवि धूमिल कर रहा है क्षेत्र के धनैतिक कार्यों में लगे लोगों के दिल से पुलिस का खौफ धीरे धीरे समाप्त हो रहा है वहीं, एक के बाद दूसरी गैंग अनैतिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं क्षेत्रीय जनो ने पुलिस अधीक्षक महोदय खे समाचारपत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द क्षेत्र को सट्टा कारोवार में लिप्त, और जुआफड़ के संचालकों व अवैध शराब का विक्रय करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावे ताकि क्षेत्र में अमन शांति कायम हो सके | और लोगो में पुलिस की छवि भी धूमिल होने से बच सके और अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ बना रहे। जिस तरह से नैनपुर में अवैध जुए संचलित हो रहे जुए के फड़ो में कार्यवाही की गई इसी तरह से भुआ बिछिया और अन्य जगहों पर संचालित हो रहे जुए के फड़ और सट्टा पर भी कार्यवाही की जाये।
रिपोर्टर – फिरदौस खान
Leave a comment