शिवपुरी: अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा सनातन द्वारा भीषण गर्मी में प्यास से बेचैन पक्षियों के लिए जगह जगह सकोरे टांगे जा रहे हैं जिनमें पानी भरकर पक्षियों को पानी पीने की व्यवस्था की जा रही है। आज ब्राह्यण महासभा सनानत के जिलाध्यक्ष पं. पुरूशोत्तमकांत शर्मा के साथ समाज बंधुओं ने गणेश कॉलोनी, हाथी खाना, गायत्री कॉलोनी, तुलसी आश्रम क्षेत्र में पेड़ों पर सेकोरे टांगे गए। इसके अलावा पक्षी विहार में दाने भी पक्षियों को डाले जा रहे हैं। ब्राह्यण महासभा ने सभी आमजनो से अपील है कि पक्षियों को बचाने के लिए अपने अपने घरों में सकोरे लगायें नहीं तो पुराने बर्तन, प्लास्टिक डिब्बों को काटकर पक्षियो को पानी की व्यवस्था करें जिससे ऐसी गर्मी में पक्षियों को पानी उपलब्ध हो सके। इस कार्यक्रम में पं. रामप्रकाश शर्मा करसेना, चंद्रप्रकाश शर्मा, डॉ. बीके. शर्मा, संतोश शर्मा, कैलाश भार्गव, राजेन्द्र पाण्डे, द्वारिका भटेले, सतीश सडैया, हरगोविन्द षर्मा, सुरेश भार्गव, महेन्द्र शर्मा, हरवंश त्रिवेदी, पवन अवस्थी, राजकुमार सडैया, कैलाश नारायण मुद्गल आदि साथ थे।
रिपोर्ट ध्रुव शर्मा शिवपुरी
Leave a comment