सरवाड़/केकडी़
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज सरवाड़ सेवा केंद्र के समाज सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आज दिनांक 28 अप्रैल 2024 को आयोजन किया गया जिसमें सरवाड़ तथा आसपास के कई भाई बहनों का सहयोग मिला तथा रक्तदान किया गया जिसमें केकड़ी की चिकित्सकीय टीम जिसमे डॉ. अभिषेक पारीक, विनोद कुमार साहू, सुरेंद्र सिंह आदि ने यहां अपनी सेवाएं दी।
इस रक्तदान महादान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग मिला सभी ने इस कैंप में उमंग उत्साह से हिस्सा लेकर मानवता का परिचय दिया। तो इस शिविर के द्वारा यह संदेश दिया गया कि समय-समय पर सभी संगठनों के द्वारा ऐसा शिविर का आयोजन होता रहना चाहिए ताकि समाज में किसी भी व्यक्ति को यदि किसी ब्लड ग्रुप की आवश्यकता हो तो उसकी पूर्ति हो सके
विशेष रूप से देखा गया है कि काफी भाई बहन को अपने ही टाइप का ब्लड ग्रुप ना मिलने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि काफी बार ब्लड ग्रुप ना मिलने की वजह से जान भी जा सकती है और ऐसा हुआ भी है
विशेष कर थैलेसेमिया से पीड़ित जो भाई बहन है उन्हीं को ज्यादा प्रॉब्लम ना हो इसलिए समय-समय पर ऐसे शिविर का आयोजन होता रहना चाहिए
ब्रह्माकुमारीज परिवार के द्वारा जो आज या शिविर आयोजित किया गया इसमें लगभग 75 यूनिट का रक्तदान किया गया
केंद्र प्रभारी बी के कोमल दीदी ने ब्रह्माकुमारीज परिवार की ओर से सभी का सहृदय स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान दिनेश अरोड़ा, राहुल अरोड़ा , बी के कान्हा तथा ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी सहयोग किया
रिपोट:शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment