शहडोल -मध्य प्रदेश
शहडोल -स्कूल चले हम अभियान के तहत ब्यौहारी शहरगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सह जनअभियान परिषद, साथ ही लोकप्रिय समाजसेवी रामचन्द्र पाल ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को बेहतर कॅरियर संबंधी जरूरी जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जनशिक्षा केन्द्र चचाई के जनशिक्षक शशिधर गौतम, शाला के प्रधानाध्यापक रामावतार सिंह विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों और योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य, सहित स्टाफ सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।आपको हम बात दें कि कार्यक्रम के प्रारंभ में शाला के शिक्षक मोहम्मद लतीफ के द्वारा शिक्षा के महत्व एवं भारत एवं विश्व में भारत की बढ़ती साख एवं प्रभावशीलता पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। इसके बाद इस विशेष कार्यक्रमा के शुभ अवसर में प्रेरक एवं वालेन्टियर के रूप में पंजीकृत रामचन्द्र पाल मुख्य वक्ता के रूप मे शाला के बच्चों से पूरे आत्मीयता के साथ सहज, सरल एवं बोधगम्य भाषाशैली में अपनी बात रखी। इसमें विभिन्न समसामयिक मुद्दों एवं बच्चों के शैक्षणिक स्तर के अनुरूप सामान्य ज्ञान पर चर्चा की गई है
अजय पाल
Leave a comment