Policewala
Home Policewala बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर खुला डीके हेल्थकेयर, कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ
Policewala

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर खुला डीके हेल्थकेयर, कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ

मण्डला। कटरा रोड़ स्थित डीके हेल्थकेयर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री श्रीमति सम्पतियां उईके ने किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर खोले गए इस हॉस्पीटल से मरीजों को उचित मार्गदर्शन के साथ समय पर उपचार मिलेगा। जिससे छोटी-छोटी बीमारियों के लिए मरीजों को महानगरों की ओर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की हर सुविधा जिले में उपलब्ध हो इसकों लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। इस दौरान उपस्थित डॉक्टर और संचालकों से कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मंडला आदिवासी जिला है जहां पर कई बार हमे धन के आभाव में भी ईलाज करना पड़ता है मरीजों को समय पर और सही ईलाज मिले इसके लिए काम करना चाहिए। इस दौरान डॉ. चैतन्य धावर्डे़, डॉ. नृपिका पथारिया, डॉ. जतिन खातोडकर, डॉ. प्रियंका वाकपांजर धावर्डे़ ने कैबिनेट मंत्री का पुष्पमाला से स्वागत किया और कैबिनेट मंत्री को अस्पताल का निरीक्षण कराते हुए उपलब्ध सुविधाओं के बारें में विस्तार से बताया। जिस पर मंत्री ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है इस दौरान संचालक डॉ चैतन्य धावडऱ्े अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुधार के साथ हम सर्वोत्तम संभव देखभाल के साथ आपकी सेवा करेंगे। एक गंभीर बीमारी, दर्दनाक चोट, नियोजित सर्जरी, या अवलोकन और परीक्षणों के कारण आपको अब बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से अस्थी रोग का ईलाज कर रहे है जटिल से जटिल ऑपरेशन वे कर चुकें हैं। उन्होंने कहा कि कम दाम में बेहतर ईलाज हमारी प्राथमिकता में है। वहीं डॉ. जतिन खातोडकर क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का निरंतर उपचार उचित मार्गदर्शन और शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रक्रिया पर हम काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में आपकी भलाई की रक्षा करने और सर्वोत्तम संभव चिकित्सा परिणाम सुनिश्चित करने के लिए कई प्रथाएं और प्रक्रियाएं मौजूद हैं। आप अपने प्रवास के दौरान अपनी स्वास्थ्य देखभाल टीम के निर्देशों का पालन करके खुद को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। डॉ. प्रियंका वाकपांजर धावर्डे त्चचा रोग विशेषज्ञ ने कहा कि आज कल गलत खानपान के कारण त्वचा संबंधी अनेक रोग दिखाई दे रहे हैं। इन रोगों के उपचार के लिए अब महानगरों की ओर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि उचित मार्गदर्शन के साथ सहीं सलाह त्वचा संबंधी रोगों का अब मंडला में ही निदान होगा। वहीं डॉ. नृपिका पथारिया प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ ने कहा कि डीके हेल्थ केयर में गर्भवती महिलाओं का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर टेस्ट कराने चाहिए। उन्होंने बताया कि अनेक गंभीर ऑपरेशन भी उन्होंने किए हैं जच्चा बच्चां दोनो स्वास्थ्य रहे इसको लेकर हम काम कर रहे हैं। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा भी पहुंचे और उन्होने डीके हेल्थकेयर के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दी। उपस्थित सभी अतिथियों का संचालक एवं टीम के द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया और अतिथियों को हॉस्पीटल का भ्रमण कराया गया। यहां पर तमाम सुविधाओं का अवलोकन कर अतिथियों ने प्रशंसा की। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे सहित अनेक गणमान्य नागरिक पहुंचे।

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नगरीय पुलिस इन्दौर पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर के मार्गदर्शन में हुआ साईबर पाठशाला का आयोजन ……,

इंदौर मध्य प्रदेश अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध व सहायक पुलिस आयुक्त जूनी...

विश्रामावकाश में ड्यूटी में बुलाकर अर्जित अवकाश का लाभ देना भूले अधिकारी

ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने जिले और उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र 10...

महिला प्रधान आरक्षक ने किया इन्दौर पुलिस को गौरवान्वित।

इंदौर मध्य प्रदेश दिल्ली में आयोजित “2nd Asian योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप” प्रतियोगिता...