टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर के नजदीक चौबारा माता चक्का गोई स्टेडियम में चल रहे। स्व. नन्हेलाल विश्वकर्मा की स्मृति में हो रहे शासन द्वारा मान्यता प्राप्त 11वें राज्य स्तरीय क्रिकेट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि पूर्व बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसदीय सचिव कुं.सुरेंद्र प्रताप सिंह बेबी राजा रहे। उन्होंने
क्षेत्र से आई दोनों टीमों सहित क्रिकेट समिति को शुभकामनाएं दी और कहा बेहतर क्रिकेट खेलने के लिए बहुत ज्यादा अभ्यास की जरूरत होती है। इसलिए अगर आपको सफल क्रिकेटर बनना है। तो आपको रोजाना क्रिकेट का अभ्यास करना चाहिए इस खेल के लिए फुर्ती का होना जरूरी है। और फुर्ती आपके अंदर तभी आएगी जब आप कड़ा अभ्यास करते हो।
टूर्नामेंट के आयोजक हरिशंकर विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथियों को शाल श्रीफल और मोमेंटो भेंट दी।
पहले मुकाबले में कुंडेश्वर सरकनपुर के बीच खेला गया सरकनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 227 रन बनाए डीके मिश्रा ने 9 चौका 9 छक्के की मदद से 97 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे। जिसके जवाब में कुंडश्वर टीम ने 12 ओबर में 196 रन बना सकी। दूसरे मुकाबले में खरगापुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 12 ओवरों में 154 रन बनाए बुडेरा ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में मेंच जीत लिया बटलर ने 54 रेनो की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मेंच रहे।
कल का मेंच देवपुर से पलेरा और गुलगंज से जतारा से खेला जाएगा
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment