इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक 1 फरवरी 25 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के मार्गदर्शन में जिला मिशन समन्वयक DHEW एवं प्रशासक वन स्टॉप सेंटर इंदौर डॉक्टर वंचना सिंह परिहार एवं टीम के द्वारा मैसूर डीप परफ्यूमरी हाउस , लासुरिया मोरी,इंदौर में महिला कामगारों के साथ कंपनी की एच आर हेड विनीता हेमनानी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ मिलकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 181,1098,112, वन स्टॉप सेंटर,ऊर्जा डेस्क , बाल विवाह निषेध, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री महिला शसक्तीकरण योजना ,DHEW आदि किंझनकारी दी गई.कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की मधुबाला हल्दी, दीपमाला यादव, DHEW की सेजल बाथम के द्वारा महिलाओं से वन टू वन चर्चा की गई,उनसे उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया। फैक्ट्री के ऑपरेशनल हेड जितेंद्र सिंह एवं यूनिट हेड संतोष शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मैसूर डीप परफ्यूमरी हाउस के डायरेक्टर अंशुल अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम के लिए शासन प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग को धन्यवाद प्रेषित किया तथा आज के कार्यक्रम में150 महिला कामगार उपस्थिति रही रिपोर्ट अनिल भंडारी94250.59410
Leave a comment