नंदीबाला मंदिर में सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा भव्य होली महोत्सव का हुआ आयोजन
मनमोहक सजीव झांकी रही आकर्षण का केंद्र
छतरपुर/ इंद्रधनुषीय रंगो के पावन पर्व होली के उपलक्ष्य में सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा नंदीबाला मंदिर में भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या मे श्रृद्धालुओं ने भगवान के साथ नाचते गाते हुए होली खेलकर भजनों व फागों का आनंद लिया ।
सनातन धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि प्रेम, उल्लास, भक्ति व भाईचारे के प्रतीक रंगोत्सव पर्व होली के तारतम्य में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्वालमगरा तालाब किनारे स्थित नंदीबाला मंदिर में भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया गया । भक्तिभाव से परिपूर्ण इस भव्य व दिव्य उत्सव का आनंद देखते ही बनता था । उक्त कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की सजीव झांकी सजाकर फूलों से जमकर होली खेली गई। साथ ही दूरदर्शन व आकाशवाणी के कलाकारों द्वारा पारंपरिक होली गीत व बुंदेली फागों के गायन की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसको सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए । रसिक भजनों के बीच आयोजन मे ऐसा लगा जैसे नंदीबाला मंदिर बृजधाम बन गया हो और श्रृद्धालु बृजवासी व गोपियां बनकर भगवान के साथ थिरक रहे हों । झूले पर विराजमान भगवान राधाकृष्ण की मनमोहक सजीव झांकी बरबस की आगंतुकों का मन मोह रही थी ।
*कलाकारों की फागों व भजनों ने बांधा समां, झूम उठे श्रृद्धालु*
होली उत्सव के दौरान दूरदर्शन व आकाशवाणी के कलाकारों द्वारा पारंपरिक होली गीत व बुंदेली फागों के गायन की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसको सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए । गायक कलाकार रामसिंह राय द्वारा गाए गए गीत “केशरिया रंग डारो कन्हैया ने…, नंदीबाला में आज मची होली व “होली खेल रहे नंदलाल वृंदावन की कुंज गलिन में” एवं गायिका नीलम तिवारी द्वारा ” भर पिचकारी मारी कन्हैया ने, “आज बृज में होली रे रसिया” एवं “होली खेले रघुवीरा अवध में” गीत ने मंदिर में मौजूद भक्तों को झूमने में मजबूर कर दिया । बैंजों पर नवल किशोर तिवारी, ढोलक पर श्यामशरण सोनकिया, रवि पाठक नगड़िया, भगवानदास सेन मंजीरा, हीरालाल विश्वकर्मा झींका की साज बाज सहित कलाकारी देखकर लोग प्रसन्न हो उठे । श्रद्धालुओं ने देर रात तक नृत्यगान करते हुए होली महोत्सव की भक्ति, श्रृद्धा व कला से परिपूर्ण धर्मसंध्या का आनंद लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया । अंत में बुंदेली संस्कृति को सहेजने वाले सभी कलाकारों का मंदिर के पुजारी पं. हरगोविंद तिवारी (पप्पू महाराज) एवं सनातन धर्म सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया गया तथा नंदीबाला मंदिर पब्लिक ट्रस्ट द्वारा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया ।
होली महोत्सव के कार्यक्रम शहर के तमाम सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक संगठनो के लोग, व्यापारी, पत्रकार, मातृशक्ति सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Leave a comment