माँ को बचाने आये बारह वर्ष के साले कीजीजा ने की चाकू मारकर हत्या
चंदेरी-इकोदिया ग्राम का रहने वाला आनंद रैकवार मंगलवार को चंदेरी अपनी ससुराल आया था।रात्रि नौ बजे वह करका मौहल्ला वार्ड क्रमांक एक में पहुंचा और अपनी पत्नी सोनम का नाम लेकर जोर जोर से माँ वहन की गालियां देने लगा।इससे पहले भी वह दो तीन बार अपनी पत्नी की मारपीट कर चुका था।लेकिन इसबार सोनम को उसके आने की सूचना पहले ही मिल गई थी और वह भय के कारण छुप गई क्योंकि उसके पेट में आठ माह का बच्चा था।लेकिन इसी बीच शोरगुल सुनकर पास मे ही रह रही आनंद की बुआ सास पहुंची और वह उसे समझाने लगी तो बह उन्हें भी माँ बहन की गंदी गालियां देने लगा और अपने पेंट की जेव से चाकू निकालकर तावड़तोड़ बार करने लगा जिसके कारण पेट , कंधे और पसलियों के नीचे चोटें आईं और खून बहने लगा यह सब देखकर कलावती का वारह वर्षीय बेटा अरविंद जब अपनी माँ को बचाने पहुंचा तो रिस्ते में जीजा लगने वाले आनंद ने उसको वाई तरफ सीने में चाकू मारा जिससे खून की धारा वह निकली उसके बाद चाचा ससुर रामस्वरूप जो की मोहल्ले में थे
वह घर पहुंचे तो आनंद ने उनको भी नहीं छोड़ा और पेट में चाकू मारदिया शोरगुल सुनकर मोहल्ले वाले आ गये और बीच बचाव करके तीनों को अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने बारह वर्षीय अरविंद को मृत घोषित कर दिया वही कलावती को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।आरोपी आनंद को भी चोटे आई थी उसे उपचार के बाद पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल रैफर किया गया।
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Mobile number 9300445613
Leave a comment