Policewala
Home Policewala बीट सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्तों को भारी मुचलके से किया जायेगा पाबंद 
Policewala

बीट सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्तों को भारी मुचलके से किया जायेगा पाबंद 

फिरोजाबाद 


एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में डायल 112 द्वारा ग्राम, मौहल्ला, मजरों व अपने-अपने क्षेत्र में होनें वाली छोटी से छोटी घटना पर निगरानी कर सम्बन्धित थाने में अंकित करायी जा रही है सूचना
जनपद में दिनांक 01 जनवरी 2023 से 25 मार्च 2023 तक डायल 112 (पीआरवी)  द्वारा कुल 1999 बीट सूचना लिखवाई गयी हैं ।
डायल 112 द्वारा जनवरी माह में 456 बीट सूचना, फरवरी माह में 545 बीट सूचना एवं मार्च माह में 998 बीट सूचना इस प्रकार कुल 1999 बीट सूचना सम्बन्धित थानों पर दर्ज करायी गयी हैं ।
बीट सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्तों को भारी मुचलके से किया जायेगा पाबंद ।
कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले एवं 107/116 सीआरपीसी का पालन न करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही है सीआरपीसी 122 के तहत कार्यवाही ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद में छोटी से छोटी घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए एवं उनमें प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से डायल 112 द्वारा बीट सूचना थाने पर अंकित कराने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसमें डायल 112 द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित झगडालू प्रवृत्ति के व्यक्तियों ,जमीनी विवाद, पुरानी रंजिश रखने वालों एवं अन्य घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम लगाने हेतु सम्बन्धित थाने पर बीट लिखवाई जाती है जिससे उस घटना में समयबद्ध कार्यवाही हो सके । इसी क्रम में डायल 112 द्वारा दिनांक 01 जनवरी 2023 से 25 मार्च 2023 तक कुल 1999 बीट सूचना सम्बन्धित थानों पर अंकित करायी गयी हैं जिनमें शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बीट सूचना पर चौकी प्रभारी की आख्यानुसार सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा असमाजिक तत्वों को भारी मुचलके/ 10-10 लाख रुपये के मुचलके से पाबंद किया जाता है । साथ ही मारपीट की घटनाओं में भी 151 सीआरपीसी और भारी मुचलके से पाबंद किया जा रहा है । किसी भी असमाजिक तत्व को बख्शा नही जायेगा । कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।तत्तपश्चात फिर भी किसी असमाजिक तत्व द्वारा कानून का पालन नही किया जाता है तो उसके विरुद्ध सीआरपीसी 122 की कार्यवाही अमल में लायी जाती है और सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार पाबंद की गयी धनराशि वसूल कराने की विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाती है अन्यथा की स्तिथि में अभियुक्त को गिरफ्तार कर कारागार में निरुद्ध किया जाता है।

  ।। फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिये कटिबद्ध है ।।


  मनोज कुमार शर्मा 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...