Policewala
Home Policewala बीजादांडी जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के ऊपर लगे ब्लैकमेलिंग के आरोप
Policewala

बीजादांडी जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के ऊपर लगे ब्लैकमेलिंग के आरोप

मंडला

बीजादांडी जनपद की इस समय चल रहे न्यूज से शुरुवात में लगा की सुमित शुक्ला एसडीओ के ऊपर आरोप जो लगाए जा रहे है वो सही है फिर जब गहराई में जाकर पता चला कि बात कुछ और है जनपद सदस्य मंदन बरकडे और निर्माण समिति अध्यक्ष द्वारा बता गया की एसडीओ को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग की जा रही है और जो कार्य जनपद अध्यक्ष पति राजेन्द्र पट्टा और उपाध्यक्ष द्वारा जो पंचायत में और अमर्त सरोवर में कार्य किए गए है उसके मूल्यांकन और पूरा मूल्यांकन के लिए दबाव बना रहे है एसडीओ के नही सुने जाने पर निदा प्रस्ताव डाला गया और जनपद सदस्यों से बहकी बात करके उनसे हस्ताक्षर लिए गए और अमर्त सरोवर पाठाचोराई जमुनिया की जो लेवर रेसो कम किया गया है वो सारा सर झूठ है क्यो की जो अमर्त सरोवर के टीऐस होते है वो ई द्वारा किया जाता है और बरोची अमर्त सरोवर जो जनपद उपाध्यक्ष द्वारा बनाया गया है उसमे भी लागत लेवर की कम होक मटेरियल की लागत बढ़ी लेकिन उसकी बात वह नही कर रहे है क्यो की वो खुद के द्वारा निर्माण किया हुआ है और जो दूसरे ने बनाया है उसकी बात कर रहे है और साइड के आधार पर लागत का रेसों चेंज किया है जो ई के हाथो रहता है अब देखना जे है की ये और कितनी झुटी शिकायत करके अपना काम निकलना चाहते है इसके पूर्व में भी ऐसा कई बार जनपद अध्यक्ष के द्वारा किया गया है छत्रवासो से अधीक्षक को धमकाने के भी कई मामले पहले सामने आए है और वनविभाग में भी जाकर चल रहे निर्माण कार्य में बाधा डालने का पूरा प्रयास किया गया है और इनका सेटल होजने के बाद इन्हें मतलब नहीं रहता और मेरे समझाने के बाद भी अध्यक्ष पति राजेंद्र पट्टा और उपाध्यक्ष नही माना तो फिर मुझे ये सच्चाई सामने लाने पड़ी और अब यह हरकतों में सुधार नहीं ला रहे है अब पंचायत के कार्य की जांच की मांग कर रहे है एसडीओ सही है सही कार्य कर रहा है उसके ऊपर झूठे आरोप लगा कर जे अपना कार्य करवाना चाहते है और एसडीओ के नही झुकने पर ऐसा हो रहा है

संवाददाता- फिरदौस खान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...