मंडला :- ग्रामीणों ने किया पौधारोपण । ग्रामीणों ने गांव में 11 पौधे लगाए। ग्रामीणों ने पौधों के पेड़ बनने तक उनका संरक्षण करने का भी संकल्प लिया। डॉक्टर अमित शुलाखिया ने बताया कि आज के समय में जो पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है उसका एक ही कारण है कि मानव ने अपने स्वार्थ के लिए पेड़ पौधे एवं वन्य प्राणियों को नष्ट कर दिया है आज जो गर्मी लग रही है इसका कारण है पेड़ पौधों का न होना प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम 10 पेड़ों की आवश्यकता होती है मानव जीवन में आए हैं तो हम कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगाए जिससे पर्यावरण में जो गर्मी उत्पन्न होती है उस पेड़ पौधे लगाने से मौसम ठंडा होता है कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा पर्यावरण से कम होती है आगे ग्रामीणों ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने पानी को नदी तालाब में देखा, हमने पानी को कुआं तालाब एवं बावरी में देखा आज हमारे बच्चे पानी को बोतलों में देख रहे हैं क्या आने वाले पीढ़ी को हम पानी कैसे दे पाएंगे क्या यह हमने कभी सोचा है आगे वाली पीढ़ी को हम खुशहाल जिंदगी देना चाहते हैं तो हमको पर्यावरण की रक्षा करना पड़ेगी पेड़ लगाएंगे हम तभी पर्यावरण में बदलाव आएगा गांव में पौधारोपण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है।
संवाददाता :- फिरदौस खान
Leave a comment