फिरोजाबाद
फिरोजाबाद:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सिविल लाइन दबरई पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद आशीष कुमार पाण्डेय ने श्री महावीर दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में जनपद में सत्र 2024-25 में रिकॉर्ड नामांकन एवं 77 विद्यार्थियों के चयन कराने में उत्कृष्ट कार्य प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि अश्वनी कुमार जैन द्वारा विज्ञान को जन जन तक पहुंचाने के संकल्प को विद्यार्थियों के मध्य अत्यंत सार्थक ढंग से किया जा रहा है। जिसमें जनपद के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रदर्शित कर रहे हैं। जैन द्वारा इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में जिला सह नोडल अधिकारी के रूप में सत्र 2024-25 में विद्यार्थियों के रिकॉर्ड नामांकन एवं 77 विद्यार्थियों के चयन कराने में अथक प्रयास किए गए हैं। इन चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा नवाचारी मॉडल बनाने के लिए 10000 रुपए की धनराशि उनके खाते में भेजी गई है।
अश्वनी कुमार जैन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद आशीष कुमार पाण्डेय, जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक साथियों एवं मीडिया वर्ग का आभार व्यक्त करते हुए सभी से अपील की है कि विद्यार्थियों को इन्सपायर अवार्ड मानक योजना, विज्ञान एवं अन्य सभी विषयों से सम्बंधित प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाग कराकर उनकी कार्य करने की क्षमता में वृद्धि करें।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment