Policewala
Home Policewala बिना मजदूरों के बनी सड़क दशरमन जांच में आया नया मोड़
Policewala

बिना मजदूरों के बनी सड़क दशरमन जांच में आया नया मोड़

कटनी मध्यप्रदेश

पूर्व में पुलिसवाला न्यूज़ द्वारा ग्राम पंचायत दशरमन में कागजों में बनी शीर्षक नमक खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा जिस सड़क को ग्राम सभा में प्रस्तावित किया गया था उस सड़क का बिना बने ही मजदूरी का भुगतान कर दिया गया था मामले की जांच हेतु जनपद सीईओ यजुबेंद्र कोरी द्वारा सहायक यंत्री और उप यंत्री को जांच सौंपी थी जांच में भौतिक निरीक्षण पर पाया गया जिस सड़क का मजदूरी भुगतान किया गया है वहां पर सड़क नहीं पाई गई पुलिसवाला न्यूज की खबर की पुष्टि हुई

बिना मनरेगा पोर्टल में काम खोले बनाई सड़क

जांच करने गए सहायक यंत्री और उप यंत्री को सरपंच सचिव द्वारा ऐसी सड़क का निरीक्षण करा दिया गया जिसका काम ही मनरेगा पोर्टल में नहीं खोला गया और ना ही मस्टर निकाले गए इस तरह जांच में नया मोड़ आ गया की बिना वर्क खोले ग्राम पंचायत द्वारा 105 मीटर की सड़क बना दी गई जबकि मनरेगा पोर्टल अनुसार आज दिनांक तक फूलचंद गडारी से गौरैया बाबा तक कोई सड़क नहीं खोली गई सहायक यंत्री और उप यंत्री द्वारा सड़क की नपाई भी कर दी गई और जिस सड़क को पोर्टल पर खोला ही नहीं गया उपन्यत्री द्वारा सड़क को नाप भी दिया गया इतनी बड़ी स्पष्टता के बाद अब ग्राम पंचायत के साथ-साथ उपयंत्री पंकज शुक्ला भी जांच के घेरे में आ चुके हैं

ग्राम सभा के प्रस्ताव भी पंचायत के सामने फेल
ग्राम पंचायत द्वारा प्रथम ग्राम सभा में ग्रामीणों में सताई लाल कुम्हार दीनानाथ कुम्हार राजेंद्र कुम्हार की मांग पर गौरैया बाबा से बेड़ी लाल कुम्हार की सड़क प्रस्तावित की गई थी और मनरेगा पोर्टल पर उस सड़क का मजदूरी का भुगतान भी कर दिया गया लेकिन सरपंच सचिव द्वारा प्रस्तावित सड़क को बंद कराकर अन्यत्र दूसरे स्थान पर सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा गया और बिना प्रस्तावित सड़क मनरेगा पोर्टल पर बिना खुले सड़क का निर्माण कर दिया गया जिससे पूरी की पूरी पंचायत इंजीनियर सहित जांच के घेरे में आ चुकी है

बिना पोर्टल पर खुली सड़क को उप यंत्री ने नापा
खबर प्रशासन के बाद जब सहायक यंत्री और उप यंत्री पंकज शुक्ला द्वारा ऐसी सड़क को नाप दिया गया जो कि मनरेगा पोर्टल पर खोली ही नहीं गई और ना ही प्रस्तावित की गई है इस संबंध में उप यंत्री पंकज शुक्ला ने बताया सड़क को नापना कोई बड़ी बात नहीं है सड़क की मेरे द्वारा नपाई कर दी गई है जब फाइल आएगी तो सड़क का वैल्यूएशन कर दिया जाएगा लेकिन जांच का विषय है कि जो सड़क ना प्रस्तावित हुई ना ही मनरेगा पोर्टल पर खोली गई और इंजीनियर के पास जिसकी फाइल नहीं पहुंची इंजीनियर ने ऐसी सड़क को नाप कर किस बात पर पर्दा डालने की कोसिस कर रहे है

ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि जांच में लीपा पोती ना करते हुए सरपंच सचिव एवं उप यंत्री पर भी कार्यवाही होनी चाहिए और इन सड़कों के साथ-साथ दशरमन में हो रहे समस्त निर्माण कार्य की जांच करते हुए भुगतान पर रोक लगनी चाहिए

आनंद उसरेठे सहायक यंत्री
प्रकाशित खबर पर हमारे द्वारा भौतिक रूप से स्थल निरीक्षण किया गया जहां पर सड़क का बनना नहीं पाया गया और मजदूरी का भुगतान हो चुका है जिसका प्रतिवेदन जनपद सीईओ को भेजा गया है

सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...