सरवाड़/केकडी़
आज सरवाड़ थाना परिसर में सीएलजी सदस्य की बैठक आयोजित की गई बैठक में सरवाड़ के नवनियुक्त थाना प्रभारी सत्यवान मीणा ने बैठक में सभी सीएलजी सदस्यों से सरवाड़ में हो रही गतिविधियों के लिए सुझाव मांगे जिसमें दरगाह क्षेत्र में बाहर से आए हुए व्यक्तियों महिलाओं की बारीकी छानबीन करने ,सब्जी मंडी के पास जाम लगने की ज्यादा संभावना रहती है इसलिए थाने का एक जवान तैनात किया जाए। सरवाड़ शहर में ज्यादा तर बाइक के लगे साइलेंसर से ज्यादा आवाज निकालने वालों व्यक्तियों पर कार्रवाई। शहर में नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था की जाए जिससे सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए थाना प्रभारी मीणा ने सभी सीएलजी सदस्यों की सुझाव लेकर 1, 2 महीने में सभी समस्याओं का निस्तारण हो आश्वासन दिया गया और थाना प्रभारी मीणा ने चेतावनी देते हुए बताया कि क्षेत्र में ड्रग्स, चरस, अफीम, गांजा और शराब के अवैध कारोबारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और चोरी,डकैती ,बदमाशी मनचलों व बिना नंबर प्लेट बाइक चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी तभी तो आमजन में विश्वास अपराधियों में डर बना रहेगा
बैठक में थाना प्रभारी सत्यवान मीणा , SAi मोहन सिंह, भाजपा नेता हरिमोहन शर्मा , छोटू भाटी, कांग्रेस कमेटी रामस्वरूप प्रजापत,डॉ रामलाल गुर्जर , सोजीराम जाट, संजय शर्मा,अब्दुल मजिद गुराक, थाने से कांस्टेबल ,राजकिरण कमल किशोर ,अर्जुन यादव सहित मौजूद रहे
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment