मैहर मध्य प्रदेश
मैहर पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नादन निरीक्षक के.एन बंजारे के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
विवरण:- दिनांक 18.3.2025 को फरियादी अजय सिहं बघेल हाल लाइन मैन विद्युत वितरण केन्द्र नादन का रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 18.3.2025 को समय करीबन 04.05 बजे ग्राम नादन टिकुरी टोला का रामभुवन विश्वकर्मा अपने भाई नारेन्द्र विश्वकर्मा का मीटर खराब होने का आवेदन पत्र लेकर कार्यालय आया था, कार्यालय मे पदस्थ कम्प्यूटर आपरेटर दीपक पटेल द्वारा आवेदन पत्र के साथ बिजली बिल मांगा गया , चूकि आरोपी विधुत विभाग द्वारा भेजे गए बिल से पहले ही नाखुश था एवम बिजली बिल की बकाया राशि जमा न करने के कारण आरोपी का जमानतीय वॉरंट जारी हुआ था । इसी कारण जब ऑपरेटर के द्वारा बिजली बिल की मांग की गई तो रामभुवन विश्वकर्मा लाइन मैन अजय सिंह एवं ऑपरेटर दीपक पटेल को मां बहन की बुरी बुरी गाली देने लगा। गालीगलौज देने से मना करने पर आरोपी रामभुवन विश्वकर्मा ऑपरेटर दीपक पटेल के साथ मारपीट करने लगा तब अन्य ऑपरेटर कृष्ण कुमार पटेल बीच बचाव के लिए आया तो आरोपी रामभुवन विश्वकर्मा कृष्ण कुमार को भी एक झापड़ मारा एवम कार्यालय में रखी डिस्पोजल बुक का पेज फाङकर फेक दिया । तथा सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देहात में अपराध क्र. 82/25 धारा 296, 132,121(1), 351(3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में आए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रामभुवन विश्वकर्मा पिता रामदास विश्वकर्मा निवासी नादन थाना देहात जिला मैहर (म.प्र.) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।
सराहनीय भूमिका-
निरीक्षक के.एन बंजारे थाना प्रभारी थाना देहात , सउनि अनूप सिंह , आर. 446 विमल त्रिपाठी , आर. 167 प्रकाश कुशवाहा , आर. 864 संजय यादव
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment