मंडला :-
बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग।अचानक बिजली के खंभे पर से जोरदार आवाज आई। जिसके बाद शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारीयां निकलने लगी व देखते ही देखते बिजली के खंभे में लगे कनेक्शन बॉक्स में अचानक आग लग गई। अचानक खंभे पर आग लगने से आसपास के लोग डर गए। वहीं खंभे पर आग काफी देर जलती रही। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। जानकारी मिलने के बाद बिजली आपूर्ति रोक दी गई और उसके बाद आग को बुझाया गया। हालांकि इससे किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment