Policewala
Home क्षेत्रीय खबर बिछिया पुलिस ने फिर की रेत माफियाओं पर कार्यवाही
क्षेत्रीय खबर

बिछिया पुलिस ने फिर की रेत माफियाओं पर कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत के द्वारा मंडला जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई के लगातार निर्देश दिए गए हैं । निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गजेंद्र कवर एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया खुमान सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया द्वारा अपनी टीम के सदस्यों के साथ लगातार रेत के अवैध परिवहन एवं उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।इसके पूर्व दिनांक 05 /03/2023 को बिछिया में भड़नगा नाला BSNL के टॉवर के पास बिना नबर सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली में चोरी की रेत परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी चालक श्याम लाल धुर्वे पिता ककतु धुर्वे आयु 35 वर्ष निवासी ग्राम गुड़ली को मय ट्रैक्टर चुराई हुई रेत एवं में ट्रैक्टर के जप्त कर अपराध धारा 379 तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया था ।। आज दिनांक 06/03/ 2023 को पुनः थाना प्रभारी बिछिया को रात में विश्वसनीय मुखबिर से मोबाइल के द्वारा सूचना मिली की ग्राम कोको हलोन पुल के पास से कोई ट्रैक्टर वाला चोरी की रेत ट्रैक्टर में लोड करके बेचने जाने वाला है । सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी बिछिया अपनी टीम के सदस्यों के साथ मौके पर जाकर ग्राम कोको में छात्रावास के सामने एक नीले रंग का पॉवर टेक् टेक्टर ट्रैक्टर एवं ट्राली को रोका ।उसमें भरी रेत के संबंध में दस्तावेज चेक करने पर चालक दिलीप पिता प्रेम लाल मरावी आयु 21 साल निवासी ग्राम टिकरिया थाना बिछिया ने चोरी की रेत लेकर बेचने की बात बताया ।चालक आरोपी दिलीप मरावी से नीले रंग के पावर ट्रैक ट्रैक्टर को मौके पर जप्त कर अपराध धारा 379 ताहि एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीयन कर दोनों ट्रैक्टरों को थाना परिसर लाकर सुरक्षित खड़ा किया गया है। जिसमें अनुसंधान जारी है । इसके पूर्व भी थाना प्रभारी बिछिया द्वारा रेत परिवहन के मार्गों को जेसीबी की सहायता से अवरुद्ध कराकर बंद कराया गया है ।

यह रहे टीम के सदस्य

थाना प्रभारी निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों प्रधान आरक्षक जय पांडे आरक्षक अरविंद बर्मन आरक्षक हेमंत शिव चालक आरक्षक धनेश मेरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्ट- राजा पटैल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना प्रभारी धर्मपुर श्रीकृष्ण मावई और उनकी टीम द्वारा अवैध शराब पर की गयी बड़ी कार्यवाही

जिला ब्यूरो चीफ पन्ना मध्यप्रदेश 58 लीटर महुआ की अवैध कच्ची शराब...

पुलिस की वर्दी के पीछे भी है इंसानियत

पन्ना मध्यप्रदेश दिल झनझोर के रख देने वाली तस्वीर को सांझा करते...