ओड़िशा
बालासोर
कोरोमंडल एक्सप्रेस जो लगभग 125 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही थी सिग्नल फेल हो जाने से मेन लाइन की जगह लूपलाइन में चली गई जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी। मालगाड़ी से टकराने से कोरोमंडल एक्सप्रेस के डब्बे डीरेल हो गए और बाजू वाले रेल ट्रैक व उसके आसपास बिखर गए। कुछ देर बाद इसी दूसरे ट्रैक पर आ रही बेंगलुरु- हावड़ा सुपरफास्ट इन डब्बों से टकरा गई।
आरंभिक जांच में इस हादसे का मुख्य कारण सिग्नल फेल होना लग रहा है।
( राजीव खरे राष्ट्रीय उप संपादक)
Leave a comment