प्रभुपाल चौहान वाराणसी
वाराणसी/एसडीएम से शादी तय होने पर पूरे परिवार में खुशी थी। शादी की तैयारियां शुरू हुई रिश्तेदारों में निमंत्रण बांटे गए। तय समय पर इसे दाल भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंच गए। मामला उस वक्त असहज हो गया जब सारी तैयारियों के बीच तय समय पर ना दूल्हा आया ना ही बारात। वजह जानकर परिवार और रिश्तेदारों के सर चक्कर आने लगे।
मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के संकुल धारा का है, जहां फर्जी एसडीएम बनकर शादी के नाम पर चूना लगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक भेलूपुर थाना क्षेत्र के संकुल धारा इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी की शादी कुछ कुचौरा सिकंदरपुर गाजीपुर के रहने वाले शुभेंदु दुबे से तय की।
शुभेंदु दुबे ने खुद को झारखंड में एसडीएम पद पर कार्यरत बताया। आरोप है कि शादी तय होने के बाद आरोपी ने अपने ताऊ के खाते में 450000 ऑनलाइन मंगवाया। 14 दिसंबर 2022 को शादी की तिथि तय हुई गुरु बाग स्थित एक लान में बरात आने की तैयारी हो रही थी। तैयारी पूरी होने के बाद भी नियत समय पर बारात नहीं पहुंची, जिसके बाद फोन करने पर दूसरे पक्ष के लोग होंडा सिटी गाड़ी की मांग करने लगे। बाद में पता चला कि शुभेंदु कहीं भी एसडीएम नहीं है। बीते 11 मार्च को महिला ने शुभेंदु को फोन कर पैसा व सामान वापस करने के लिए कहां तो वह सामान और पैसा भूल जाने के लिए कहते हुए धमकी देने लगा। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस अपराध व मुख्यालय से की। महिला की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
Leave a comment