Policewala
Home Policewala बारात की छोड़िए शादी के दिन दूल्हा ही नहीं आया ,फर्जी SDM बनकर शादी करने के नाम पर ठगी शिकायत परFIR दर्ज,
Policewala

बारात की छोड़िए शादी के दिन दूल्हा ही नहीं आया ,फर्जी SDM बनकर शादी करने के नाम पर ठगी शिकायत परFIR दर्ज,

प्रभुपाल चौहान वाराणसी


वाराणसी/एसडीएम से शादी तय होने पर पूरे परिवार में खुशी थी। शादी की तैयारियां शुरू हुई रिश्तेदारों में निमंत्रण बांटे गए। तय समय पर इसे दाल भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंच गए। मामला उस वक्त असहज हो गया जब सारी तैयारियों के बीच तय समय पर ना दूल्हा आया ना ही बारात। वजह जानकर परिवार और रिश्तेदारों के सर चक्कर आने लगे।
मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के संकुल धारा का है, जहां फर्जी एसडीएम बनकर शादी के नाम पर चूना लगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक भेलूपुर थाना क्षेत्र के संकुल धारा इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी की शादी कुछ कुचौरा सिकंदरपुर गाजीपुर के रहने वाले शुभेंदु दुबे से तय की।
शुभेंदु दुबे ने खुद को झारखंड में एसडीएम पद पर कार्यरत बताया। आरोप है कि शादी तय होने के बाद आरोपी ने अपने ताऊ के खाते में 450000 ऑनलाइन मंगवाया। 14 दिसंबर 2022 को शादी की तिथि तय हुई गुरु बाग स्थित एक लान में बरात आने की तैयारी हो रही थी। तैयारी पूरी होने के बाद भी नियत समय पर बारात नहीं पहुंची, जिसके बाद फोन करने पर दूसरे पक्ष के लोग होंडा सिटी गाड़ी की मांग करने लगे। बाद में पता चला कि शुभेंदु कहीं भी एसडीएम नहीं है। बीते 11 मार्च को महिला ने शुभेंदु को फोन कर पैसा व सामान वापस करने के लिए कहां तो वह सामान और पैसा भूल जाने के लिए कहते हुए धमकी देने लगा। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस अपराध व मुख्यालय से की। महिला की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 08 पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत।

इंदौर मध्य प्रदेश पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने पर,...

उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का अधिवेशन 25.26-जनवरी 2025 नेहा गेस्ट हाउस शिकोहाबाद में होगा

फिरोजाबाद सम्भागीय कर अधिवक्ता मंडल की कार्यकारिणी सभा का आयोजन सम्भाग के...

शत प्रतिशत रहा बीएससी नर्सिग प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज का

शहडोल मध्य प्रदेश छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम किया रोशन शहडोल...