Policewala
Home Policewala बायलर मुर्गी के मांस के मामले मे टीकमगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा पति पत्नी को भेजा जेल
Policewala

बायलर मुर्गी के मांस के मामले मे टीकमगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा पति पत्नी को भेजा जेल

पंडाल के सामने बायलर मुर्गी के मांस के मामले मे टीकमगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा पति पत्नी को भेजा जेल –

टीकमगढ़ शहर में दिनांक 08/10/2024 एक प्रकरण सामने आया जिसमें देवी पंडाल के पास एक प्लास्टिक की बोरी में बायलर मुर्गे के पंख और मांस देखा गया। मौके पर पुलिस पहुंची और उस बोरी को जप्त किया गया ,साथ ही पुलिस ने एनएस 298/272 अज्ञात पर मामला दर्ज कर इस मामले की जांच प्रारंभ कर दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस द्वारा पब्लिक को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया और उक्त स्थान को फायर बिग्रेड के माध्यम से पानी डलवाकर साफ करवाया गया ।

इस मामले में आज एसडीओपी राहुल कटरे द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया कि एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है जिसमें एक पुरुष गाड़ी चला रहा था और एक बच्चा बीच में बैठा हुआ था, पीछे महिला बैठी हुई थी और महिला के पीछे करियर पर बोरी बंधी हुई थी पंडाल से कुछ दूरी पर बोरी गड्ढे में गिर गई उन्होंने ध्यान नहीं दिया और वह सीधा चले गए।

सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा गया की एक एक्टिवा पर दो लोग बैठे हुए हैं बोरी उसके स्टैंड में फंसकर पंडाल के सामने 50 मीटर दूर सड़क पर बने गड्ढे मे जा गिरी ।

आरोपियों के बारे में जब जांच पड़ताल की गई तो पता लगा कि यह लोग पिछले 5 दिनों से न‌ई बस स्टैंड के पास कुशवाहा मंडी मे डेरा बनाकर रह रहे हैं। महिला कटनी की रहने वाली है और पुरुष पन्ना का रहने वाला है। इन दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है।

टीकमगढ़ एसडीओपी ने टीकमगढ़ जिले की जनता से अपील की है कि इस प्रकार की अफवाहों से बचें। अगर ऐसी कोई जानकारी आती है तो पुलिस को तत्काल सूचना दें और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करें।

उक्त कार्यवाही में अहम भूमिका निभाने वाले कोतवाली प्रभारी नीतेश जैन , कोतवाली के हेड कांस्टेबल कैलाश विश्वकर्मा ,हेड कास्टेबल ब्रिजकिशोर ,सहित कोतवाली पुलिस की अहम भूमिका रही हैं।

रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...