नारायणपुर बाबा रामदेव मंदिर में आज भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ,4 सितंबर से शुरू हुए महोत्सव का समापन 13 सितंबर को हुआ ,इस महोत्सव के दौरान मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन किया गया ,बाबा मंदिर में अखंड ज्योत की स्थापना भी की गई तथा ध्वजारोहण भी किया गया, भादो मेला महोत्सव में आज 13 तारीख को बाबा की बारात शोभायात्रा मंदिर से शुरू हुई जो में मेनरोड होते हुए जयस्तंभ चौक , चांदनी चौक होते हुए सोनपुर रोड से मंदिर पहुंची,इस शोभायात्रा में मनमोहक झांकी निकली,तथा महाराष्ट्र से ढोल बाजे मगाये जो नारायणपुर में पहली बार इसकी प्रस्तुति हुई, इस महोत्सव के दौरान 9 तारीख को जगदीश मंदिर में हर वर्ष की भांति भंडारे का आयोजन किया गया ,जहां लोगों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर बाबा के प्रसादी का लाभ लिया, रात्रि संध्या में एकल गायक गायन तथा बाहर से पधारे गायको ने अपना गायन प्रस्तुत किया एव गायको को बाबा रामदेव समिति की ओर से सम्मानित किया गया, आज ध्वजारोहण के बाद महा आरती भी की गई, इस आयोजन में बाबा रामदेव समिति का बहुत बड़ा योगदान रहा
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment